हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्स, Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare

SHARE:

यहाँ कृष्ण जी का फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स, हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्स, Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Lyrics और इसका हिंदी में नोटेशन भी दिया जा रहा है|

Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Lyrics | हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्स | फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स

यहाँ हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्स, Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Lyrics दिया गया है-

फ़िल्मी तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा

Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Lyrics

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

कैसे रिझाऊँ तुझको,
मैं कैसे मनाऊँ |
भावना है सच्ची मेरी,
भाव से मैं ध्याऊँ ||

भाव के हो भुखे बाबा,
भाव से पुकारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

दीनों के नाथ बाबा,
हो दीन दयालु |
भगतों की माने तुम हो,
बडे ही कृपालु ||

मुझे भी संवारो जैसे,
औरो को संवारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

करुणा के सिंधु,
दया तो दिखाओ |
अर्जी हमारी बाबा,
यूँ ना ठुकराओ ||

नीर बहाए मेरे,
नैणन ये प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||


 

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे सरगम नोट्स | Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Sargam Notes

इस हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे सरगम नोट्स, Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Sargam Notes में लगने वाले स्वर:-

  • मन्द्र सप्तक में नि व ध दोनों कोमल, मध्य सप्तक में सा, रे, कोमल ग, म, प, ध और कोमल नि कोमल का प्रयोग किया गया है|
  • इस हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे सरगम नोट्स, Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Sargam Notes में – ग, ध और नि, कोमल का ही प्रयोग किया गया है कहीं भी शुद्ध ग, ध और नि, का प्रयोग नहीं किया गया है इसलिए कोमल को दर्शाने के लिए किसी भी चिन्ह का प्रयोग नहीं किया गया है |
  • अतः ग, ध और नि, कोमल होने से यह फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स थाट आसावरी पर आधारित कहा जा सकता हैं |

और अगर आपको राग आसावरी का पूरा परिचय, स्वर विस्तार, बंदिश का नोटेशन और आलाप – तान भी चाहिए तो नीचे लिंक पर क्लिक करें :-

Raag Asawari Bandish: राग आसावरी आलाप तान सहित

यहाँ हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे सरगम नोट्स, Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Sargam Notes दिया गया है-

फ़िल्मी तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा

हमें प्रीत तुमsसे,
गग रेसा सारेमग
हुई श्याम     प्याsss   रेsss
गरे सा.नि .निसारेग रेसा.नि.ध

तुम हो हमा  रेsss,
.ध .नि रेसा.नि.ध.नि.ध
हम है  तुम्हारे ||
.ध .नि रेसासा

कैसे रिझाऊँ तुझको,
पध   ममप   पप
मैं   कैsसेs   मनाsऊँ |
प निधनिध पपपप

भावना है सच्ची मेरीs,
पसांप म   गग मपग
भाव से मैं ध्याऊँ ||
मम ग ग रेसासा

भाव के हो भुखे बाबा,
गग रे सा सारे मग
भाव  सेs       पुकाss   रेsss
गरे सा.नि .निसारेग रेसा.नि.ध

तुम हो हमा  रेsss,
.ध .नि रेसा.नि.ध.नि.ध
हम है तुम्हारे ||
.ध .नि रेसासा

दीनों के नाथ बाबा,
पध  म  मप  पप
हो  दीsनs  दयाsलु |
प निधनिध पपपप

भगतों की माने तुम हो,
पसांप  म  गग  मप ग
बडे ही कृपाsलु ||
मम ग गरेसासा

मुझे भी संवारो जैसे,
गग  रे सासारे मग
औरो कोs    संsवाs    रेsss
गरे सा.नि .निसारेग रेसा.नि.ध

तुम हो हमा  रेsss,
.ध .नि रेसा.नि.ध.नि.ध
हम है तुम्हारे ||
.ध .नि रेसासा

करुणा के सिंsधु,
पधम  म पपप
दयाs तोs दिखाओ |
पनिध निध पपपप

अर्जी हमारी बाsबा,
पसांप मगग मपग
यूँs ना ठुकराओ ||
मम ग गरेसासा

नीर बहाsएs मेरे,
गग रेसासारे मग
नैनन  ये    प्याss    रेsss
गरेसा.नि .निसारेग रेसा.नि.ध

तुम हो हमा  रेsss,
.ध .नि रेसा.नि.ध.नि.ध
हम है तुम्हारे ||
.ध .नि रेसासा

हमें प्रीत तुमsसे,
गग रेसा सारेमग
हुई श्याम     प्याsss   रेsss
गरे सा.नि .निसारेग रेसा.नि.ध

तुम हो हमा  रेsss,
.ध .नि रेसा.नि.ध.नि.ध
हम है  तुम्हारे ||
.ध .नि रेसासा

हमें प्रीत तुमsसे,
गग रेसा सारेमग
हुई श्याम     प्याsss   रेsss
गरे सा.नि .निसारेग रेसा.नि.ध

तुम हो हमा  रेsss,
.ध .नि रेसा.नि.ध.नि.ध
हम है  तुम्हारे ||
.ध .नि रेसासा


SHARE: