अगर प्यार तेरे से पाया ना होता लिरिक्स | Agar Pyar Tere Se Lyrics
गायक – विनोद अग्रवाल जी
भजन- अगर प्यार तेरे से पाया ना होता
अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,
तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ||
ना होती तमन्ना ही तेरे मिलन की,
अगर मेरे मन को तू भाया ना होता,
अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ||
लबो पे तेरा ये तरना ना होता,
अगर तीर दिल से चलाया ना होता,
अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ||
ना फिरती मैं तेरे लिए मारी मारी,
अगर तुने खुद ही रुलाया ना होता,
अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ||
तो मै भी निराशा में आशा ना रखती,
किसी के लिये गर तु आया ना होता,
अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ||
ये बेदर्द दुनिया मुझे कुछ तो कहती,
अगर तुने दिल से बुलाया ना होता,
अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ||
अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,
तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ||