Radhe Radhe Radhe Kahane ki Lyrics, राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है लिरिक्स

SHARE:

राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है लिरिक्स, Radhe Radhe Radhe Kahane ki Lyrics

यहाँ ​राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है लिरिक्स, Radhe Radhe Radhe Kahane ki Lyrics दिया गया है-

भजन-​ ​​राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है

​राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है लिरिक्स, Radhe Radhe Radhe Kahane ki Lyrics
​राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है लिरिक्स, Radhe Radhe Radhe Kahane ki Lyrics

“आदत आदत आदत है,
जिसको पड़ी जिसकी आदत है,
हम पर तो श्री जी ने की है कृपा,
राधे कहने की आदत है ||”

​​राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है,
श्री जी के चरणों मे रहने की,
आदत सी हो गयी है |
श्याम द्वारे आ पडी हूँ,
तेरे नाम के सहारे ||

​राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||

कोई पागल या दिवाना,
और मस्ताना ही कहे,
ऐसी बातो को अब सहने की,
आदत सी हो गयी है ||
​राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||

अब चाहे डूबा दो या बना दो,
कोई गम भी तो नही,
हमको तेरे नाम मे बहने की,
आदत सी हो गई है ||
​राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||

मेरी फ़रियाद पे न तुमने,
कोई गौर ही किया,
बीती बातो को दोहराने की,
आदत सी हो गई है ||
​राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||

​​​​राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है,
श्री जी के चरणों मे रहने की,
आदत सी हो गयी है |
श्याम द्वारे आ पडी हूँ,
तेरे नाम के सहारे ||

​राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||


SHARE: