साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ लिरिक्स, Sainath Tere Hazaro Haath Lyrics

SHARE:

साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ लिरिक्स, Sainath Tere Hazaro Haath Lyrics In Hindi

Sainath Tere Hazaro Haath Lyrics

तू ही फकीर तू ही है राजा,
तू ही है साईं तू ही है बाबा,
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ||

जिस जिस ने तेरा नाम लिया,
तू हो लिया उसके साथ ||

इत् देखूं तो तू लागे कन्हैय्या
उत् देखूं तो दुर्गा मैय्या
नानक की मुस्कान है मुख पर
शान-ए-मोहम्मद भी है मुख पर
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ||

राम नाम की है तू माला
गौतम वाला तुझ में उजाला
नीम तेरे की मीठी छाया
बदले हर चोले की काया
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ||

तेरा दर है दया का सागर
सब मजहब भरते है गागर
पावन पारस तेरी आग
तेरा पत्थर कण कण राग
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ||

तेरा मंदिर सब का मदीना
जो भी आये सीखे जीना
तू चाहे तो टल जाये घात
तू ही भोला तू ही नाथ
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ||


SHARE: