डमरू वाले बाबा तेरी लीला है न्यारी लिरिक्स, Damru Wale Baba Teri Leela Lyrics

SHARE:

डमरू वाले बाबा तेरी लीला है न्यारी लिरिक्स, Damru Wale Baba Teri Leela Lyrics In Hindi

Damru Wale Baba Teri Leela Lyrics

यहाँ – डमरू वाले बाबा तेरी लीला है न्यारी लिरिक्स, Damru Wale Baba Teri Leela Lyrics दिये गये है –

भजन – डमरू वाले बाबा तेरी लीला है न्यारी लिरिक्स

डमरू वाले बाबा तेरी लीला है न्यारी,
डमरू वाले बाबा तेरी लीला है न्यारी ||

डमरू वाले बाबा तेरी लीला है न्यारी,
डमरू वाले बाबा तेरी लीला है न्यारी ||

जय जय भोले भंडारी,
जय जय भोले भंडारी,

शिव शंकर महादेव त्रिलोचन,
कोई कहे महादेवी,

डमरू वाले बाबा,
तेरी लीला है न्यारी,
जय जय भोले भंडारी,

शिव होकर के तुमने ही तो,
इस जग का कल्याण किया,

अमृत ​​के बड़े में तुमने,
खुद ही तो विषपान किया,

दूध का चंद्र,
बिथया मथे पे,
गंगा बीच जटाओ,

पर्वत राज की पुत्री के संगी,
विचारे सदा गुफ़ाओ में,

संमुख हो कैलाशपति,
नहीं कोई चार दीवारी,

डमरू वाले बाबा,
तेरी लीला है न्यारी,
जय जय भोले भंडारी,

तेरे ही परिवार की उपमा,
गूंज ऐसे गेट है,

सिंह बेल पाशु होकारो,
हमको प्रेम का पाठ पढते हैं,

जहरीली सब साप और बिछु,
अंग अंग लिपटाए है,

जैसे अपने शत्रु भी,
सब तुमने गले लगाये है,

मोर साप बेबस हो देखे,
चूहे की सरदारी,

डमरू वाले बाबा,
तेरी लीला है न्यारी,
जय जय भोले भंडारी,

ना कोई पदवी का लालची,
मान और अपमान भी क्या,
सुख दुख दोनो सदा बराबरी,,
घर भी क्या समाधान भी क्या

खप्पर डमरू सिंह नादी,
त्रिशूल ये तेरे भूषण है,
उन्को तुमने गले लगाया,
जो इस जग के भूषण,

तुझको नाग त्रिलोकी पूजा,
कह के त्रिपुरारी,

डमरू वाले बाबा,
तेरी लीला है न्यारी,
जय जय भोले भंडारी ||


SHARE: