मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे लिरिक्स, Mera Koi Na Sahara Bin Tere Lyrics In Hindi
भजन -मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे लिरिक्स
यहाँ – मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे लिरिक्स, Mera Koi Na Sahara Bin Tere Lyrics दिया गया है-
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे ||
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे ||
तुम दिन बंधु हितकारी,
आये हम शरण तिहारि,
काटो जनम मरण के फेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे ||
विषयों के जाल मे फंसकर,
मोह ममता के पाश मे कसकर,
दुख पाये मै नाथ घनेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे ||
हम दिन हीन संसारी,
आशा एक नाथ तुम्हारी,
तेरे चरण कमल के चेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे ||
तुने लाखो पापी तारे,
नही कोई गुणदोष विचारे,
खड़ा भिक्षु द्वार पे तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे ||
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे ||
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे ||