जिस के घर में खाटू वाले की लिरिक्स | Jis Ghar Me Khatu Wale Ki Lyrics In Hindi
यहाँ – जिस के घर में खाटू वाले की लिरिक्स, Jis Ghar Me Khatu Wale Ki Lyrics दिया गया है-
भजन – जिस के घर में खाटू वाले की लिरिक्स ||
जिस के घर में खाटू वाले की
तस्वीर लगाई जाती है,
जिस के घर में खाटू वाले की
तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में लीले वाले की
नित जोत जगाई जाती है,
जिस घर का छोटा बच्चा भी
श्री श्याम की माला जपता है ||
वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है ||
जिस के घर में खाटू वाले की
तस्वीर लगाई जाती है
जिस घर में लीले वाले की
नित जोत जगाई जाती है ||
पता लगा लो उस घर की कहानी
जान के होगी सब को हैरानी
पता लगा लो उस घर की कहानी
जान के होगी सब को हैरानी ||
उस घर के सारे दुखड़ों को
श्याम हमेशा सहता है,
वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है ||
जिस के घर में खाटू वाले की
तस्वीर लगाई जाती है
जिस घर में लीले वाले की
नित जोत जगाई जाती है ||
करे हिफ़ाजत ये पूरे घर की
इसके होते क्या बात है डर की
करे हिफ़ाजत ये पूरे घर की
इसके होते क्या बात है डर की ||
जब सारा घर सो जाता है
मेरा श्याम जगता रहता है,
वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है ||
जिस के घर में खाटू वाले की
तस्वीर लगाई जाती है
जिस घर में लीले वाले की नित
जोत जगाई जाती है ||
खूब संभालें सदा निभाए
छोड़ के घर वो, कहीं ना जाये
खूब संभालें सदा निभाए
छोड़ के घर वो, कहीं ना जाये ||
कहे पवन गुण गान श्याम का
जहाँ पे चलता रहता है ||
वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है ||
जिस के घर में खाटू वाले की
तस्वीर लगाई जाती है
जिस घर में लीले वाले की
नित जोत जगाई जाती है
जिस घर का छोटा बच्चा भी
श्री श्याम की माला जपता है ||
वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है ||
वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है ||
- Top 110 कृष्ण भजन लिरिक्स
- Top 100 खाटू श्याम जी के भजन लिरिक्स
- Top 500+ Popular नये व पुराने हिंदी भजन लिरिक्स