कलयुग बैठा मार कुंडली लिरिक्स | Kalyug Baitha Mar Kundali Lyrics In Hindi
भजन – कलयुग बैठा मार कुंडली लिरिक्स, Kalyug Baitha Mar Kundali Lyrics
तर्ज – तुम जो चले गये तो होगी
गायक – मनीष तिवारी
कलयुग बैठा मार कुंडली जाऊँ तो मै कहाँ जाऊँ,
अब हर घर मे रावण बेठा इतने राम कहाँ से लाऊँ || ||
दशरथ कौशल्या जेसे मात पिता अब भी मिल जाये,
पर राम सा पुत्र मिले ना जो आज्ञा ले बन जाये,
भरत लखन से भाई को मै ढूँढ कहाँ से अब लाऊँ,
अब हर घर मे रावण बेठा इतने राम कहाँ से लाऊँ || ||
जिसे समझते हो तुम अपना जड़े खोदता आज वही,
रामायण की बाते जेसे लगती है सपना कोई,
तब थी दासी एक मंथरा आज वही घर घर पाऊ,
अब हर घर मे रावण बेठा इतने राम कहाँ से लाऊँ || ||
आज दास का धर्म बना है मालिक से तकरार करे,
सेवा भाव तो दुर हुआ वो वक़्त पड़े तो वार करे,
हनुमान सा दास आज मे ढूँढ कहाँ से अब लाऊँ,
अब हर घर मे रावण बेठा इतने राम कहाँ से लाऊँ || ||
रौंद रहे बगिया को देखो खुद ही उसके रखवाले,
अपने घर की नींव खोदते देखे मेने घर वाले,
तब था घर का एक ही भेदि आज वही घर घर पाऊ,
अब हर घर मे रावण बेठा इतने राम कहाँ से लाऊँ || ||
- Top 500+ नये व पुराने हिंदी भजन लिरिक्स
- Top 110 कृष्ण भजन लिरिक्स हिंदी में
- संकट मोचन हनुमान अष्टक लिरिक्स
- हनुमान चालीसा हिंदी लिरिक्स & PDF