लाखों महफिल जहाँ में यूँ तो लिरिक्स, Lakho Mehfil Jahan Me Lyrics

SHARE:

लाखों महफिल जहाँ में यूँ तो लिरिक्स | Lakho Mehfil Jahan Me Lyrics In Hindi

लाखों महफिल जहाँ में यूँ तो लिरिक्स, Lakho Mehfil Jahan Me Lyrics
लाखों महफिल जहाँ में यूँ तो लिरिक्स, Lakho Mehfil Jahan Me Lyrics

यहाँ – लाखों महफिल जहाँ में यूँ तो लिरिक्स, Lakho Mehfil Jahan Me Lyrics दिया गया है-

भजन -​​ लाखों महफिल जहाँ में यूँ तो लिरिक्स
स्वर – अनुराधा पौडवाल

लाखों महफिल जहाँ में यूँ तो,
तेरी महफिल सी महफिल नहीं है ||

स्वर्ग सम्राट हो या हो चाकर,
तेरे दर पे है दर्ज़ा बराबर,
तेरी हस्ती को हो जिसने जाना,
कोई आलम में आखिर नहीं है ||

दर बदर खाके ठोकर जो थककर,
आ गया गर कोई तेरे दर पर,
तूने नज़रों से जो रस पिलाया,
वो बताने के काबिल नहीं है ||

जीते मरते जो तेरी लगन में,
जलते रहते विरह कि अगन में,
है भरोसा तेरा हे मुरारी,
तू दयालु है कातिल नहीं है ||

तेरा रस्ता लगा चस्का जिसको,
लगता बैकुण्ठ फीका सा उसको,
डूब कर कोई बाहर ना आया,
इस में भवरे है साहिल नहीं है ||

कर्म है उनकी निष्काम सेवा,
धर्म है उनकी इच्छा में इच्छा,
सौंप दो इनके हाथों में डोरी,
यह कृपालु हैं तंग दिल नहीं हैं ||

लाखों महफिल जहाँ में यूँ तो,
तेरी महफिल सी महफिल नहीं है ||


SHARE: