मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनियाँ बनाने वाले लिरिक्स| Mere Kasht Tu Mita De Lyrics In Hindi
यहाँ – मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनियाँ बनाने वाले लिरिक्स, Mere Kasht Tu Mita De Lyrics दिया गया है-
भजन - मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनियाँ बनाने वाले लिरिक्स
मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनियाँ बनाने वाले,
यह ड़ोर जिंदगी की, मेरे श्याम के हवाले ||
मेरा ना और कोई इस जग में आसरा है,
मुझको तलाश तेरी नैनो में साँवरा है,
दर्शन की आरज़ू है, गौए चराने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनियाँ बनाने वाले ||
दुनिया है मेरी वीरान, मझदार में है नैयाँ,
आजा ओ माझी बन कर मेरी नाव के खिवईयाँ,
साँसों में तुम बसे हो दिल में समाने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनियाँ बनाने वाले ||
जन्नत में भेज चाहे दोज़क में भेज दे
हम तो तेरे दीवाने इक बार देख ले तू
हम को नहीं है परवाह मुरली बजाने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनियाँ बनाने वाले ||
कण कण में व्याप्त है तू, कहता है यह ज़माना
अब मेरी बारी आयी करते हो क्यों बहाना
मानूँगा मैं तो जब ही अपने गले लगा ले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनियाँ बनाने वाले ||
- Top 500+ नये व पुराने हिंदी भजन लिरिक्स
- Top 110 कृष्ण भजन लिरिक्स हिंदी में (कृष्ण जी के नए व पुराने भजन )