Top 10 Gurudev Bhajan Lyrics | गुरुदेव भजन लिरिक्स
दिल में ना जाने सतगुरु | Gurudev Bhajan Lyrics
यहाँ – दिल में ना जाने सतगुरु लिरिक्स, Dil Me Na Jane satguru Lyrics दिया गया है-
भजन - दिल में ना जाने सतगुरु लिरिक्स
दिल में ना जाने सतगुरु, क्या रंग भर दिया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है ||
दिल में ना जाने सतगुरु, क्या रंग भर दिया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है ||
जिस दिन से पी लिया है, तेरे नाम का यह प्याला,
मुझको खबर नहीं है, मेरा दिल किधर गया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है ||
तूने हाथ जिसका थामा, बंदा बना प्रभु का,
हुई नज़र जिस पे तेरी, समझो के तर गया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है ||
तेरी चरण धूलि जब से, मस्तक को छू गयी है,
मेरी तकदीर बदल गयी है, जीवन सवार गया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है ||
दिल में ना जाने सतगुरु, क्या रंग भर दिया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है ||
दिल में ना जाने सतगुरु, क्या रंग भर दिया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है ||
गुरुवर के चरणों में मेरा है प्रणाम | Gurudev Bhajan Lyrics
यहाँ – गुरुवर के चरणों में मेरा है प्रणाम लिरिक्स, Guruvar Ke Charano Me Lyrics दिया गया है-
भजन - गुरुवर के चरणों में मेरा है प्रणाम लिरिक्स
स्वर – साध्वी पूर्णिमा दीदी (पूनम दीदी)
गुरुवर के चरणों में, मेरा है प्रणाम,
आठों याम जपूँ मैं, गुरूजी को नाम,
गुरुवर के चरणो में, मेरा है प्रणाम ||
गुरुवर के चरणों में, मेरा है प्रणाम,
आठों याम जपूँ मैं, गुरूजी को नाम,
गुरुवर के चरणो में, मेरा है प्रणाम ||
मैं हूँ दीन तो सतगुरु दयालु,
किरपा है करते बनके कृपालु,
गुरुवर की सेवा ही, सबसे है ऊँचा काम,
गुरुवर के चरणो में, मेरा है प्रणाम ||
सतगुरु में देखूं मथुरा और काशी,
आत्मा मेरी है सतगुरु की दासी,
गुरु में ही देखे है, मैंने शिव और राम,
गुरुवर के चरणो में, मेरा है प्रणाम ||
नैनो में बसे गुरु जय हो जय हो,
दिल कहूं गुरु जय हो जय हो, गुरु के बिना नहीं,
जग में कही आराम, गुरुवर के चरणो में, मेरा है प्रणाम ||
कमल कपिल पूरी संत सयाने,
भक्तों के रहते है बनके मुहाने,
गुरुवर के चरणो में, मेरा है प्रणाम,
गुरुवर के चरणो में, मेरा है प्रणाम ||
गुरुवर के चरणों में, मेरा है प्रणाम,
आठों याम जपूँ मैं, गुरूजी को नाम,
गुरुवर के चरणो में, मेरा है प्रणाम ||
गुरुवर के चरणों में, मेरा है प्रणाम,
आठों याम जपूँ मैं, गुरूजी को नाम,
गुरुवर के चरणो में, मेरा है प्रणाम ||
ऐ री मेरे सतगुरु कृपा निधान लिरिक्स | Gurudev Bhajan Lyrics
यहाँ – ऐ री मेरे सतगुरु कृपा निधान लिरिक्स, Ae Ri Mere Satguru Lyrics दिया गया है-
भजन - ऐ री मेरे सतगुरु कृपा निधान लिरिक्स
तर्ज – पंछी रे उड़ चल अपने देश
ऐ री मेरे सतगुरु कृपा निधान,
सतगुरु कृपा निधान, ऐ रीं मेरे सतगुरु कृपा निधान ||
मोह माया के फंद छुडावे,
मोह माया के फंद छुडावे,
हरि मिलन की लगन लगावे,
हरि मिलन की लगन लगावे,
करे हर विपदा निदान, ऐ रीं मेरे सतगुरु कृपा निधान ||
श्री गुरु ही सतमार्ग दिखावे,
श्री गुरु ही सतमार्ग दिखावे,
भजन साधन की रीत सिखावे,
भजन साधन की रीत सिखावे,
श्री गुरु मेरे भगवान, ऐ रीं मेरे सतगुरु कृपा निधान ||
श्री गुरु चरणों में जिसका ठिकाना,
श्री गुरु चरणों में जिसका ठिकाना,
उस पे लुटाया किरपा का खजाना,
उस पे लुटाया किरपा का खजाना,
हर पल रखते ध्यान, ऐ रीं मेरे सतगुरु कृपा निधान ||
प्रभु नाम का अमृत पिला के,
प्रभु नाम का अमृत पिला के,
चित्र विचित्र को अपना बना के,
चित्र विचित्र को अपना बना के,
पागल किया कल्याण, ऐ रीं मेरे सतगुरु कृपा निधान ||
ऐ री मेरे सतगुरु कृपा निधान,
सतगुरु कृपा निधान, ऐ रीं मेरे सतगुरु कृपा निधान ||
गायक – श्री चित्र विचित्र जी महाराज।
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया
यहाँ – आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन लिरिक्स, Aadat Buri Sudhar Lo Lyrics दिया गया है-
भजन - आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन लिरिक्स
आदत बुरी सुधार लो,
बस हो गया भजन मन की तरंग मार लो,
बस हो गया भजन, हो गया भजन, बस हो गया भजन ||
दृष्टि में तेरी खोट है, दुनिया निहार ले,
दृष्टि में तेरी खोट है, दुनिया निहार ले,
गुरु ज्ञान अंजन सार लो, बस हो गया भजन,
बस हो गया भजन ||
दुनिया तुम्हे बुरा कहे,
पर तुम करो क्षमा, दुनिया तुम्हे बुरा कहे,
पर तुम करो क्षमा, वाणी को भी संभाल लो,
बस हो गया भजन, बस हो गया भजन ||
विषियों की तीव्र आग में, जलता ही जा रहा,
विषियों की तीव्र आग में, जलता ही जा रहा,
मन की तरंग मार लो, बस हो गया भजन,
बस हो गया भजन ||
रिश्तो से मोह त्याग कर, कृष्णा से प्रेम कर,
रिश्तो से मोह त्याग कर, कृष्णा से प्रेम कर,
इतना ही मन विचार लो, बस हो गया भजन,
बस हो गया भजन ||
जाना है सबको एक दिन, दुनिया को त्याग के,
जाना है सबको एक दिन, दुनिया को त्याग के,
जीवन को संभाल लो, बस हो गया भजन,
बस हो गया भजन ||
आदत बुरी सुधार लो, बस हो गया भजन
मन की तरंग मार लो, बस हो गया भजन,
हो गया भजन, बस हो गया भजन ||
मेरे गुरुदेव की मुझ पर कृपा एक बार हो जाये | Gurudev Bhajan Lyrics
यहाँ – मेरे गुरुदेव की मुझ पर कृपा एक बार हो जाये लिरिक्स, Mere Gurudev Ki Mujh Par Lyrics दिया गया है-
भजन – मेरे गुरुदेव की मुझ पर कृपा एक बार हो जाये एक बार हो जाये लिरिक्स, Mere Gurudev Ki Mujh Par
मेरे गुरुदेव की मुझ पर कृपा एक बार हो जाये
एक बार हो जाये,
लगा लू रज मे चरणों की मेरा उद्धार हो जाये ||
मेरे गुरुदेव की मुझ पर कृपा
एक बार हो जाये एक बार हो जाये,
लगा लू रज मे चरणों की मेरा उद्धार हो जाये ||
मेरे हो तुम गूरूदेवा लगाकर मन करूँ सेवा,
जगा दो ज्ञान की ज्योति, चमन गुलज़ार हो जाए ||
|| दया के आप हो सागर मेरी भरदो प्रभु गागर,
बहा दो प्रेम की गँगा बेड़ा पार हो जाये || ||
फँसे है मोह माया में, बिठा लो चरण छाया में,
शरण तेरी जो आ जाए, कमल गुलज़ार हो जाए || ||
मेरे गुरु देव की मुझ पर कृपा एक बार हो जाये,
लगा लू रज मे चरणों की मेरा उद्धार हो जाये ||
मेरे गुरुदेव की मुझ पर कृपा
एक बार हो जाये एक बार हो जाये,
लगा लू रज मे चरणों की मेरा उद्धार हो जाये ||
ले गुरु का नाम बंदे यही तो सहारा है | Gurudev Bhajan Lyrics
भजन -ले गुरु का नाम लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज -एक तेरा साथ ले गुरु का नाम,
बंदे यही तो सहारा है, लें गुरु का नाम,
बंदे यही तो सहारा है, ये जग का पालनहारा है,
लें गुरु का नाम, बंदे यही तो सहारा है ||
तारीफ़ क्या करू, उस दीन-दाता की,
द्यालु नाम है, दीन दुखियो के, दामन को भर देना,
गुरु का काम है, लाखो की तकदीर,
लाखो की तकदीर, बस आपने संवारा है,
ये जग का पालनहारा है ||
क्या भरोसा है, इस जिंदगानी का,
गुरु को याद कर, क्या सोचता है रे,
अनमोल जीवन को, ना तू बर्बाद कर,
सौप दे पतवार, सौप दे पतवार,
फिर तो पास मे किनारा है ये जग का पालनहारा है ||
यहा कौन है तेरा, क्या साथ जायेगा,
गुरु का ध्यान कर, ये व्यर्थ है काया,
धोके की है माया, गुरु का ध्यान कर,
बनवारी नादान, ओ बनवारी नादान क्यू,
तूने गुरु को बिसारा है, ये जग का पालनहारा है ||
ले गुरु का नाम, बंदे यही तो सहारा है,
लें गुरु का नाम, बंदे यही तो सहारा है,
ये जग का पालनहारा है, लें गुरु का नाम,
बंदे यही तो सहारा है ||
मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो लिरिक्स, Gurudev Bhajan Lyrics
यहाँ – मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो लिरिक्स, Mere Satguru Ji Tusi Mehar Karo Lyrics दिये गये है –
भजन – मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो लिरिक्स
गायक – सिद्धार्थ मोहन मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो,
मैं दर तेरे ते आई हुई या,
मेरे कर्मा वल ना वेख्यो जी,
मैं कर्मा तो शरमाईं हुई या,
मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो,
मैं दर तेरे ते आई हुई या ||
जो दर तेरे ते आजांदा,
ओह असल खजाने पा जांदा,
मैंनू वी खाली मोड़ी ना,
मैं वी दर ते आस लगाई हुई या,
मेरे कर्मा वल ना वेख्यो जी, मैं कर्मा तो शरमाईं हुई या ||
तुसी तारणहार कहोंदे हो, डूबेया नु बन्ने लोंदे हो,
मेरा वी वेडा पार करो, मैं वी दुःखीयरण आई हुई या,
मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो, मैं दर तेरे ते आई हुई या ||
सब संगी साथी छोड़ गये, सब रिश्ते नाते तोड़ गए,
तू वी किदरे ठुकरावीं ना, ए सोच के मैं घबराईं हुई या,
मेरे कर्मा वल ना वेख्यो जी, मैं कर्मा तो शरमाईं हुई या ||
मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो, मैं दर तेरे ते आई हुई या,
मेरे कर्मा वल ना वेख्यो जी, मैं कर्मा तो शरमाईं हुई या,
मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो, मैं दर तेरे ते आई हुई या ||
अबके सतगुरु मोय जगायो | Gurudev Bhajan Lyrics
यहाँ – अबके सतगुरु मोय जगायो लिरिक्स, Abke Satguru Moy Jagayo Lyrics दिया गया है-
भजन – अबके सतगुरु मोय जगायो लिरिक्स
दोहा – स्वामी सतगुरु ब्रह्म हैं, फेर सार नहीं कोय,
सुंदर तिनको सिमरते, सब सिद्द कारज होय ||
दादू राम भजन रे कारणे, जे थू खड़ा उदास,
साद संगत को सोदले, राम उन्ही के पास ||
दादू सतगुरु ऐसा मिले, रज्जब शिष्य सुजान,
एक शब्द में सुलझ गया, मिट गयी खींचातान ||
बलिहारी गुरु आपनो, घड़ी-घड़ी सौ सौ बार,
मानुष से देवत किया, करत न लागी बार ||
तीरथ गये ते एक फल, सन्त मिले फल चार,
सतगुरु मिले अनेक फल, कहें कबीर विचार ||
सतगुरू की महिमा अनंत, अनंत किया उपकार,
लोचन अनंत उघाडिया, अनंत दिखावणहार ||
गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष,
गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मिटै न दोष ||
अबके सतगुरु मोय जगायो, सूतो हुओ अचेत नींद में,
बहुत काल दुख पायो, अबके सतगुरु मोय जगायों || ||
केई दफे देव भयो कर्मन से,
केई दफे इंद्र कहवायो, केई दफे भूत पिशाच निशाचर,
खातों नाय अघायो, अबके सतगुरु मोय जगायों || ||
केई दफे मानुष देहि धरके, भव मण्डल में आयो,
केई दफे पशु और पक्षी होकर, कीट पतंग रे दिखायो,
अबके सतगुरु मोय जगायों || ||
तीन गुणा रा कर्मन करके, ना ना जूण भुगतायो,
स्वर्ग नरक पाताल लोक में, ऐसो चक्र घुमायो,
अबके सतगुरु मोय जगायों || ||
ये तो सपना आद अनादि, वचन झेल थिर थायो,
सूंदर ज्ञान प्रकाश भयो तब, सारो तिमिर मिटायो,
अबके सतगुरु मोय जगायों || ||
अबके सतगुरु मोय जगायों, सूतो हुओ अचेत नींद में,
बहुत काल दुख पायो, अबके सतगुरु मोय जगायों || ||
मैं बलिहारी सतिगुरु तेरे | Gurudev Bhajan Lyrics
यहाँ – मैं बलिहारी सतिगुरु तेरे लिरिक्स, Main Balihari Satguru Tere Lyrics दिये गये है –
भजन – मैं बलिहारी सतिगुरु तेरे लिरिक्स
गायक – सिद्धार्थ मोहन
मैं बलिहारी सतिगुरु तेरे,
गुरु जी आये साडे वेहड़े,
एहना गुरु जी नु मैं दिल च वसा लवा,
नैना खोला ते दर्शन पा लवा,
कट देंदे ने चोरासी गेडे,
गुरु जी आये साडे वेहड़े, मैं बलिहारी ||
गुरु जी दे दर ते मौज बहारा,
संगता आइयाँ बन कतारा,
वंड दिंदे ने खुशियाँ दे खेड़े,
गुरु जी आये साडे वेहड़े, मैं बलिहारी ||
धूलि चरना दी मैं मथे ला लवा,
कोल बेठ के मैं दुखड़े सूना लवा,
खुशियाँ पावंगे ओह दिल विच मेरे,
गुरु जी आये साडे वेहड़े, मैं बलिहारी ||
आशा ते उमीदां सानु, बरकत | Gurudev Bhajan Lyrics
Gurudev Bhajan Lyrics, गुरुदेव के भजन लिरिक्स
यहाँ – आशा ते उमीदां सानु, बरकत लिरिक्स, Barkat Lyrics Sidharth Mohan दिये गये है –
भजन – आशा ते उमीदां सानु, बरकत लिरिक्स
गायक – सिद्धार्थ मोहन
आशा ते उमीदां सानु तेरे तों ही दाता जी,
मिल्या जो वी अज तक सानु, तेरे तों ही दाता जी |
आशा ते उमीदां सानु तेरे तों ही दाता जी
मिल्या जो वी अज तक सानु, तेरे तों ही दाता जी ||
मेहर तेरी होई लगदा हुण, पाणी वी अमृत है |
मेहर तेरी होई लगदा हुण, पाणी वी अमृत है |
तेरे ना दी दाता जी, साडे घर विच बरकत है,
तेरे ना दी दाता जी, साडे घर विच बरकत है,
तेरे ना दी दाता जी, साडे घर विच बरकत है ||
साडे घर विच बरकत है ..||
लगदा ऐ मिट्ठा दाता, पाणा तेरे नाम दा,
लेखां विच लिख्या दाणा, दाणा तेरे नाम दा |
लगदा ऐ मिट्ठा दाता, पाणा तेरे नाम दा
लेखां विच लिख्या दाणा, दाणा तेरे नाम दा ||
जन्नतां दी राह सानु तेरे दर चौखट है |
जन्नतां दी राह सानु तेरे दर चौखट है |
तेरे ना दी दाता जी, साडे घर विच बरकत है,
तेरे ना दी दाता जी, साडे घर विच बरकत है,
तेरे ना दी दाता जी, साडे घर विच बरकत है ||
कदे नइ सी सोच्या, झोली विच सुख जो पा दित्ते,
नज़र करम दी करके, गेरा दे भाग जगा दित्ते,
कदे नइ सी सोच्या, झोली विच सुख जो पा दित्ते,
नज़र करम दी करके, गेरा दे भाग जगा दित्ते,
नइ झुकना हुण दाता जी, साडे सिर रख्या जो हत्थ है,
नइ झुकना हुण दाता जी, साडे सिर रख्या जो हत्थ है ||
तेरे ना दी दाता जी, साडे घर विच बरकत है
तेरे ना दी दाता जी, साडे घर विच बरकत है
आशा ते उमीदां सानु तेरे तों ही दाता जी
मिल्या जो वी अज तक सानु, तेरे तों ही दाता जी,
मेहर तेरी होई लगदा हुण, पाणी वी अमृत है
मेहर तेरी होई लगदा हुण, पाणी वी अमृत है ||
तेरे ना दी दाता जी, साडे घर विच बरकत है,
तेरे ना दी दाता जी, साडे घर विच बरकत है,
तेरे ना दी दाता जी, साडे घर विच बरकत है ||