राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते लिरिक्स | Ramji Ke Saath Jo Lyrics In Hindi
भजन - राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते लिरिक्स
स्वर – लखबीर सिंह (लक्खा)
राम जी के साथ जो,हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते |
राम जी के साथ जो,हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते ||
हनुमान पर्वत उठाकर ना लाते,
कैसे संजीवन सुषेण वेद पाते,
प्राण जाते लक्ष्मण के,
राम रहते रोते,
राम जी के पूरे कभी,
काम नहीं होते ||
राम जी के साथ जो,
हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी,
काम नहीं होते ||
लंका में गर हनुमान नहीं जाते,
राम की शरण में विभीषण ना आते,
रावण से विजय श्री राम नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी,
काम नहीं होते ||
राम जी के साथ जों,
हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी,
काम नहीं होते ||
रावण की लंका अगर ना जलाते,
हनुमान विकराल रूप ना दिखाते,
सीता रह जाती वही,
राम उन्हें खोते,
राम जी के पूरे कोई,
काम नहीं होते ||
राम जी के साथ जो,हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते |
राम जी के साथ जो,हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते ||
अन्य बेहतरीन भजन:-
- Top 100+ सुपरहिट राम भजन
- राम चालीसा लिरिक्स – श्रीरघुवीर भक्त हितकारी
- चालीसा हिंदी लिरिक्स, अर्थ और Free PDF
- Top 100+ हनुमान जी के भजन लिरिक्स
- श्री हनुमान जी की आरती
- श्री राम स्तुति : श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन
- सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड पाठ लिरिक्स PDF