दो दिन का जगत मे मेला सब चला चली का खेला लिरिक्स |Do Din Ka Jagat Me Mela Lyrics In Hindi
यहाँ – दो दिन का जगत मे मेला सब चला चली का खेला लिरिक्स, Do Din Ka Jagat Me Mela Lyrics दिया गया है-
भजन - दो दिन का जगत मे मेला सब चला चली का खेला लिरिक्स
दो दिन का जगत मे मेला,
सब चला चली का खेला ||
दो दिन का जग मे मेला रे,
सब चला चली का खेला || ||
कोई चला गया कोई जावे,
कोई गठरी बाँध सिधारे,
कोई खड़ा तैयार अकेला,
कोई खड़ा तैयार अकेला,
सब चला चली का खेला || ||
कर पाप कपट छल माया,
धन लाख करोड़ु कमाया,
संग चले ना एक आढेला,
संग चले ना एक आढेला,
सब चला चली का खेला || ||
सूत नारी मात पित भाई,
कोई अंत सहायक नही,
फिर क्यो भरता पाप का ढेला,
फिर क्यो भरता पाप का ढेला,
सब चला चली का खेला || ||
ये तो है नश्वर सब संसारा,
करले भजन इश् का प्यारा,
ब्रह्मानंद कहे सुन चेला,
ब्रह्मानंद कहे सुन चेला,
सब चला चली का खेला || ||
दो दिन का जग मे मेला रे,
सब चला चली का खेला ||
दो दिन का जग मे मेला रे,
सब चला चली का खेला || ||