केवट राम का भक्त है दोनों चरणों को धोना पड़ेगा लिरिक्स |Kevat Ram Ka Bhakt Hai Lyrics In Hindi
यहाँ – केवट राम का भक्त है दोनों चरणों को धोना पड़ेगा लिरिक्स, Kevat Ram Ka Bhakt Hai Lyrics दिया गया है-
भजन - केवट राम का भक्त है दोनों चरणों को धोना पड़ेगा लिरिक्स
तर्ज – जिंदगी प्यार का गीत है
केवट राम का भक्त है
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
जल सरयू का गहरा भी है,
पार उसको लगाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त है
दोनों चरणों को धोना पड़ेगां,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा ||
श्रद्धा जितना भी राम से हो,
उसको सौगात उतना मिलेगा,
भूल जीवन में गलती से हो तो,
राम का नाम लेना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त है
दोनों चरणों को धोना पड़ेगां,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा ||
है वनवास जाना तो क्या,
मार्ग जंगल का मुश्किल तो क्या,
साथ भाई का हरदम मिले तो,
माई सीता को लाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त है
दोनों चरणों को धोना पड़ेगां,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा ||
सीता कष्टों को झेले तो है,
सुख दुःख की सहेली भी है,
पिता का वचन भी तो है,
इसे हरपल निभाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त है
दोनों चरणों को धोना पड़ेगां,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा ||
केवट राम का भक्त है
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
जल सरयू का गहरा भी है,
पार उसको लगाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त है
दोनों चरणों को धोना पड़ेगां,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा ||
अन्य बेहतरीन भजन:-
- Top 100+ सुपरहिट राम भजन
- राम चालीसा लिरिक्स – श्रीरघुवीर भक्त हितकारी
- चालीसा हिंदी लिरिक्स, अर्थ और Free PDF
- Top 100+ हनुमान जी के भजन लिरिक्स
- श्री हनुमान जी की आरती
- श्री राम स्तुति : श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन
- सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड पाठ लिरिक्स PDF
- हे राजा राम तेरी लिरिक्स