अंजनी के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो लिरिक्स |Anjani Ke Lal Hanuman Lyrics In Hindi

यहाँ – अंजनी के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो लिरिक्स, Anjani Ke Lal Hanuman Lyrics दिया गया है-
भजन - अंजनी के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो लिरिक्स
दोहा – काज किये बढ़ देवन के तुम,
वीर महाप्रभु देख विचारो,
कौन सो संकट मोर गरीब को,
जो तुमसे नहीं जात है टारो ||
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो,
संकट हरो मेरी विनती सुनो,
मेरी विनती सुनो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो ||
लाखो को तारे लाखो उबारे,
लाखो उबारे,
लाखो को तारे लाखो उबारे,
लाखो उबारे,
हमको भी तारो हनुमान,
आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो ||
लक्ष्मण को शक्ति बाण लाग्यो जब,
बाण लाग्यो जब,
लक्ष्मण को शक्ति बाण लाग्यो जब,
बाण लाग्यो जब,
लाये संजीवन उतार,
आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो ||
लंका में जब ये हलचल मची थी,
हलचल मची थी,
विभीषण की कुटिया कैसे बची थी,
कैसे बची थी,
कुटिया में लिखा राम नाम,
आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो ||
तुलसीदास रख आस रघुवर की,
आस रघुवर की,
तुलसीदास रख आस रघुवर की,
आस रघुवर की,
राम जी के भक्त हनुमान,
आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो ||
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो,
संकट हरो मेरी विनती सुनो,
मेरी विनती सुनो,
अंजनी के लाल हनुमान,
आज मेरा संकट हरो ||
अन्य बेहतरीन भजन:-
- राम चालीसा लिरिक्स – श्रीरघुवीर भक्त हितकारी
- चालीसा हिंदी लिरिक्स, अर्थ और Free PDF
- Top 100+ हनुमान जी के भजन लिरिक्स
- श्री हनुमान जी की आरती
- श्री राम स्तुति : श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन
- सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड पाठ लिरिक्स PDF