अरे ओ अंजनी के लाला मुझे तेरा एक सहारा लिरिक्स | Are O Anjani Ke Lala Mujhe Lyrics In Hindi

यहाँ – अरे ओ अंजनी के लाला मुझे तेरा एक सहारा लिरिक्स, Are O Anjani Ke Lala Mujhe Lyrics दिया गया है –
भजन - अरे ओ अंजनी के लाला मुझे तेरा एक सहारा लिरिक्स
अरे ओ अंजनी के लाला,
मुझे तेरा एक सहारा,
मुझे अपनी शरण में ले लो,
मैं बालक हूँ दुखियारा ||
माथे पर तिलक विशाला,
कानों में सुन्दर बाला,
थारे गले राम की माला,
ओ लाल लंगोटे वाला,
थारा रूप जगत से न्यारा,
लागे है सबने प्यारा,
अब अपनी शरण में ले लो,
मैं बालक हूँ दुखियारा,
अरे ओ अंजनी के लाला ||
प्रभु सालासर के माही,
थारा मन्दिर है अति भारी,
नित दूर दूर से आवे,
थारा दर्शन को नर नारी,
जो लाये घृत सिंदूरा,
पा जाये वो फल सारा,
अब अपनी शरण में ले लो,
मैं बालक हूँ दुखियारा,
अरे ओ अंजनी के लाला ||
सीता का हरण हुआ तो,
श्रीराम पे विपदा आई,
तुम जा पहुँचे गढ़ लंका,
माता की खबर लगाई,
सब बानर मिलकर बोले,
तेरे नाम का जय जयकारा,
अब अपनी शरण में ले लो,
मैं बालक हूँ दुखियारा,
ओ सुण अंजनी के लाला ||
जब शक्ति बाण लगा तो,
लक्ष्मण जी को मुर्छा आई,
बानर सेना घबराई,
रोये रामचन्द्र रघुराई,
तुम लाये संजीवन दीन्हा,
लक्ष्मण के प्राण उबारा,
अब अपनी शरण में ले लो,
मैं बालक हूँ दुखियारा,
अरे ओ अंजनी के लाला ||
बाबा तारे भक्त अनेकों,
चाहे नर था या नारी,
अब बोलो पवन कुमारा,
कब आयेगी मेरी बारी।
बाबा मै भी टाबर तेरा,
बस चाहू तेरा सहारा,
अब अपनी शरण में ले लो,
मैं बालक हूँ दुखियारा,
ओ सुण अंजनी के लाला ||
अरे ओ अंजनी के लाला,
मुझे तेरा एक सहारा,
मुझे अपनी शरण में ले लो,
मैं बालक हूँ दुखियारा ||
अन्य बेहतरीन भजन:-
- Top 500+ पोपुलर हिंदी भजन लिरिक्स
- Top 100+ सुपरहिट राम भजन लिरिक्स हिंदी में
- Top 110+ लोकप्रिय कृष्ण भजन लिरिक्स हिंदी में