चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स | Chalo Bhole Baba ke Dware Lyrics In Hindi
यहाँ – चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स, Chalo Bhole Baba ke Dware Lyrics दिया गया है-
भजन – चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
(चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे)
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
(चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे)
हम्म..
चढ़ा एक शिकारी देखो बिल्व वृक्ष पर
करने को वो शिकार
शिव चौदस की पावन वह रात थी
अनजाने में हुआ पहर पूजा संस्कार
हुए बाबा प्रकट बोले मांगो वरदान
(बोले मांगो वरदान)
दर्शन कर शिकारी को हो आया वैराग्य ज्ञान
(हो आया वैराग्य ज्ञान)
करबद्ध कर वो बोला
(हरी ओम, हरी ओम)
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम)
करबद्ध कर वो बोला
दो मुझे भक्ति वरदान
(दो मुझे भक्ति वरदान)
बने बाबा उसके सहारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
(चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे)
हम्म..
पापचार के कारण कष्ट सहे
कन्या स्वामिनी ने
भिक्षा मांगती वो पहुंची गोपर्ण में
मिला बिल्व पत्र उससे भिक्षा के रूप में
बिल्व पत्र अनजाने में फेका शिवलिंग पे
(फेका शिवलिंग पे)
पुण्य शिवरात्रि व्रत का ऐसे पाया उसने
(ऐसे पाया उसने)
महिमा से शिव की
(हरी ओम, हरी ओम)
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम)
महिमा से शिव की
मोक्ष पाया उसने
(मोक्ष पाया उसने)
बने बाबा उसके सहारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
(चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे)
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
हम्म..
अन्य शिव भजन –
- Top 100+ शिव जी के भजन लिरिक्स
- शिव चालीसा अर्थ सहित
- शिवजी की आरती: ॐ जय शिव ओंकारा
- नमामीशमीशान निर्वाण रूपं लिरिक्स
- शिव तांडव स्तोत्र
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
- मेरा भोला है भंडारी करे नंदी कि सवारी