डमरू वाले बाबा चले व्याह रचाने लिरिक्स, Damru Wale Baba Chale Vyah Rachane Lyrics In Hindi
यहाँ – डमरू वाले बाबा चले व्याह रचाने लिरिक्स, Damru Wale Baba Chale Vyah Rachane Lyrics दिये गये है –
भजन – डमरू वाले बाबा चले व्याह रचाने लिरिक्स
डमरू वाले बाबा चले व्याह रचाने,
ओह भंगड़ियो के राजा चले व्याह रचाने |
चले बहुराईया लाने चले दुल्हनियां लाने हो,
डमरू वाले बाबा चले व्याह रचाने ||
अरे बेल पे सवार होके चले बम भोला,
अरे नरमुंडो से सजा है देखो शिव जी का टोला,
आँखों से झांके रे भांग ला गोला.
साथ में है उलटी खोपड़ियों का टोला |
अरे सब चले चले रे जोगी को भोगी बनाने रे,
डमरू वाले बाबा चले व्याह रचाने ||
गरुड़ पे बैठी ये भूतनी देखो,
हंस पे बैठी ये नटनी देखो,
हाथी पे बैठी ये हथनी देखो,
भरो नाथ जी की ये है पत्नी देखो |
देखो चलो है चली है चुड़ैल भी मंगल मनाने,
डमरू वाले बाबा चले व्याह रचाने ||
अरे देखो रे देखो देखो ये है काले काले भूत,
भागो रे भागो ये तो है यम दूत,
देखो रे देखो ये है बन्दर के सपूत |
देखो सब चले रे फ़ोकट का माल उड़ाने,
डमरू वाले बाबा चले व्याह रचाने ||
अन्य शिव भजन –
- Top 100+ शिव जी के भजन लिरिक्स
- शिव चालीसा अर्थ सहित
- शिवजी की आरती: ॐ जय शिव ओंकारा
- नमामीशमीशान निर्वाण रूपं लिरिक्स
- शिव तांडव स्तोत्र