दरबार तेरा सांवरे छूटे कभी नहीं लिरिक्स, Darbar Tera Sanware Lyrics

SHARE:

दरबार तेरा सांवरे छूटे कभी नहीं लिरिक्स | Darbar Tera Sanware Lyrics In Hindi

Darbar Tera Sanware Lyrics
Darbar Tera Sanware Lyrics

यहाँ – दरबार तेरा सांवरे छूटे कभी नहीं लिरिक्स, Darbar Tera Sanware Lyrics दिया गया है-

भजन -​​ दरबार तेरा सांवरे छूटे कभी नहीं लिरिक्स
तर्ज – मिलती है जिंदगी में

दरबार तेरा सांवरे,
छूटे कभी नहीं,
आता रहूं ये सिलसिला,
टूटे कभी नहीं,
दरबार तेरा साँवरे ||

दरबार तेरा सांवरे,
छूटे कभी नहीं,
आता रहूं ये सिलसिला,
टूटे कभी नहीं,
दरबार तेरा साँवरे ||

साँसे चले ये जब तलक,
आता रहूं यहाँ,
कदमो में तेरे सांवरे,
बसता मेरा जहान,
अरमानो की ये डोरिया,
टूटे कभी नहीं
आता रहूं ये सिलसिला,
टूटे कभी नहीं,
दरबार तेरा साँवरे ||

इस झूठी दुनियादारी की,
अब चाह ना मुझे,
चाहे रूठ जाए जग कोई,
परवाह ना मुझे,
पर मुझसे मेरा सांवरा,
रूठे कभी नहीं,
आता रहूं ये सिलसिला,
टूटे कभी नहीं,
दरबार तेरा साँवरे ||

मेरे सांवरे पसंद मुझे,
तेरी ये बंदगी,
तेरे नाम के सहारे है,
कुंदन ये ज़िन्दगी,
ये अपनी प्रेम गागरी,
फूटे कभी नहीं,
आता रहूं ये सिलसिला,
टूटे कभी नहीं,
दरबार तेरा साँवरे ||

दरबार तेरा सांवरे,
छूटे कभी नहीं,
आता रहूं ये सिलसिला,
टूटे कभी नहीं,
दरबार तेरा साँवरे ||

दरबार तेरा सांवरे,
छूटे कभी नहीं,
आता रहूं ये सिलसिला,
टूटे कभी नहीं,
दरबार तेरा साँवरे ||

अन्य बेहतरीन भजन:-


SHARE: