हनुमान की पूजा से सब काम होता है लिरिक्स | Hanuman Ki Puja Se Sab Lyrics In Hindi
भजन – हनुमान की पूजा से सब काम होता है लिरिक्स, Hanuman Ki Puja Se Sab
हनुमान की पूजा से सब काम होता है,
हनुमान की पूजा से सब काम होता है,
इनके दर्शन से ही बिगडा हर काम होता है,
बजरंगी की पूजा से सब काम होता है ||
भजलो इन्हे मन से गुणगान करो इनका,
सिंदूर चढ़ा करके सम्मान करो इनका,
इनके दर आते दुर सभी अज्ञान होता है ||
ये लाल रंग चाहे लाली को अपनाये,
अपनी कृपा हरदम भक्तो पर बरसाये,
अरे इनके ही दर पर भक्तो का मान होता है ||
जहाँ राम कथा होती है वही बजरंगी रहते है,
श्री राम नाम का जाप सदा बजरंगी जपते है,
श्री राम चरण मे हरदम इनका ध्यान होता है ||
हनुमान की पूजा से सब काम होता है,
हनुमान की पूजा से सब काम होता है,
इनके दर्शन से ही बिगडा हर काम होता है,
बजरंगी की पूजा से सब काम होता है ||
- Top 500+ नये व पुराने हिंदी भजन लिरिक्स
- Top 110 कृष्ण भजन लिरिक्स हिंदी में
- संकट मोचन हनुमान अष्टक लिरिक्स
- हनुमान चालीसा हिंदी लिरिक्स & PDF