हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स |Hanuman Tumhara Kya Kehna Lyrics In Hindi
यहाँ – हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स, Hanuman Tumhara Kya Kehna Lyrics दिया गया है-
भजन - हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स
सीता का पता लगाया
सागर पे पुल बनवाया
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
बलवान तुम्हारा क्या कहना ||
जम्मूमाली को मार दिया
फल खा के भाग उजाड़ दियां
जब मेघनाथ ले गया पकड़
रावन की निकली सभी अकड.
लंका को राख बनाया
दुष्टों का नाम मिटाया
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
बलवान तुम्हारा क्या कहना ||
जब लखन के बाण लगा
उर में गए बुट्टी लेने पल भर में,
पहचान हुई न भुट्टी की
तो अस्थुथी कर के रघुवर की,
द्रोणागिरी जड से उठाया
मरने से लखन बचाया
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
बलवान तुम्हारा क्या कहना ||
जब राम लखन को चोरी कर
अहिरावन ले गया अपने घर
तो तुमने जा पातळ पूरी
प्रबु आप ने सब से जंग लगी
दुष्टों का करा सफाया
श्री राम का ध्वज फहराया
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
बलवान तुम्हारा क्या कहना ||
कहे राज अनाडी बात खरी
थी अवध पूरी की सभा जुडी
तब ताना मारा बबीशन ने
क्या राम है तेरे सीने में
सीना फाड़ दिखाया
लखा राम का दर्श कराया
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
बलवान तुम्हारा क्या कहना ||
अन्य बेहतरीन भजन:-
- राम चालीसा लिरिक्स – श्रीरघुवीर भक्त हितकारी
- चालीसा हिंदी लिरिक्स, अर्थ और Free PDF
- श्री हनुमान जी की आरती
- श्री राम स्तुति : श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन
- सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड पाठ लिरिक्स PDF