हार गया हूँ बाबा अब तो आके थाम रे लिरिक्स, Har Gaya Hu Baba Lyrics

SHARE:

हार गया हूँ बाबा अब तो आके थाम रे लिरिक्स, Har Gaya Hu Baba Lyrics In Hindi

Har Gaya Hu Baba Lyrics

हार गया हूँ बाबा,
अब तो आके थाम रे,
सुन सांवरे हारे का सहारा,
तेरा नाम रे ||

हार गया हूँ बाबा,
अब तो आके थाम रे,
सुन सांवरे हारे का सहारा,
तेरा नाम रे ||

दर्दी के तूने बाबा,
दर्द मिटाए,
दुखड़े गिनाऊँ कितने,
जाए ना गिनाएं |
मैंने सुना है दर पे,
मैंने सुना है दर पे,
बनते बिगड़े काम रे,
सुन सांवरे हारे का सहारा,
तेरा नाम रे ||

काहे करे तू ऐसे,
आँख मिचोली,
हालत पे दुनिया वाले,
करते है ठिठोली |
ले लो शरण में अपनी,
ले लो शरण में अपनी,
आया तेरे धाम रे,
सुन सांवरे हारे का सहारा,
तेरा नाम रे ||

रोता जो आया उसको,
पल में हंसाया,
हर्ष दीवाने को क्यों,
तूने बिसराया |
तेरी दया से होगा,
तेरी दया से होगा,
अब तो आराम रे,
सुन सांवरे हारे का सहारा,
तेरा नाम रे ||

हार गया हूँ बाबा,
अब तो आके थाम रे,
सुन सांवरे हारे का सहारा,
तेरा नाम रे ||

हार गया हूँ बाबा,
अब तो आके थाम रे,
सुन सांवरे हारे का सहारा,
तेरा नाम रे ||


SHARE: