इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स, Itni Kirpa Sanwre Bnaye Rakhna Lyrics

SHARE:

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स, Itni kirpa sanwre Bnaye Rakhna Lyrics In Hindi

Itni kirpa sanwre Bnaye Rakhna Lyrics In Hindi

यहाँ – इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स, Itni kirpa sanwre Bnaye Rakhna Lyrics दिया गया है-

भजन – इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे ||

मैं तेरा तू मेरा बाबा,
मैं राजी तू राजी,
तेरे नाम पे लिख दी मैंने,
इस जीवन की बाजी ||

लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,
लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे ||

हाथ जोड़ मैं करूँ प्रार्थना,
भूल कभी ना जाना,
तेरे दर पे बना रहे बस,
मेरा आना जाना ||

दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना,
दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे ||

तेरे प्रेमियों में मन लगता,
और कही ना लागे,
फीका फीका ये जग सारा,
भजन भाव के आगे ||

भजनों की इस भूख को जगाए रखना,
भजनों की इस भूख को जगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे ||

जनम जनम तक तेरा मेरा,
साथ कभी ना छूटे,
टूट जाए साँसों की लड़िया,
तार कभी ना टूटे ||

गोदी में इस बिन्नू को बिठाए रखना,
गोदी में इस बिन्नू को बिठाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे ||

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे ||


SHARE: