कन्हैया किसको कहेगा तू मैया लिरिक्स, Kanhaiya Kisko Kahega Tu Maiya Lyrics

SHARE:

कन्हैया किसको कहेगा तू मैया लिरिक्स | Kanhaiya Kisko Kahega Tu Maiya Lyrics In Hindi

Kanhaiya Kisko Kahega Tu Maiya Lyrics
Kanhaiya Kisko Kahega Tu Maiya Lyrics

भजन – कन्हैया किसको कहेगा तू मैया लिरिक्स
गायक – किशोर कुमार

कन्हैया किसको कहेगा तू मैया,
जिसने तुझको जनम दिया की,
जिसने तुझको पाला,
कन्हैया किसको कहेगा तू मैया ||

मानी मानताए और देवी देव पूजे,
पीर सही देवकी ने,
दूध में नहलाने का गोद में खिलाने का,
सुख पाया जशोदा जी ने,
एक ने तुझको जीवन दिया रे,
एक ने जीवन संभाला,
कन्हैया किसको कहेगा तू मैया ||

मरने के डर से भेज दिया घर से,
देवकी ने रे गोकुल में
बिना दिए जनम यशोदा बनी माता,
तुझको छुपाया आँचल मे,
एक ने तन को रूप दिया रे,
एक ने मन को ढाला,
कन्हैया किसको कहेगा तू मैया ||

जन्म दिया हो चाहे पाला हो किसी ने,
भेद ये ममता ना जाने,
कोई भी हो जिसने दिया हो प्यार माँ का,
मन तो माँ उसी को माने,
एक ने तुझको दी है आँखे,
एक ने दिया उजाला,
कन्हैया किसको कहेगा तू मैया ||

कन्हैया किसको कहेगा तू मैया,
जिसने तुझको जनम दिया की,
जिसने तुझको पाला,
कन्हैया किसको कहेगा तू मैया ||


SHARE: