कोई नहीं है जिसको पुकारे लिरिक्स, Koi Nahi Hai Jisko Pukare Lyrics In Hindi
यहाँ –कोई नहीं है जिसको पुकारे लिरिक्स, koi nahi hai jisko pukare Lyrics दिया गया है-
भजन – कोई नहीं है जिसको पुकारे लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज – दो दिल टूटे दो दिल हारे
कोई नहीं है जिसको पुकारे,
जो तुम रूठे श्याम हमारे,
कोई नहीं है जिसको पुकारें ||
तुमसे बंधा है जीवन,
सुख दुःख हमारे तेरे हाथ में,
हमको तेरी ही छाया,
तुमको ही चलना अब तो साथ में,
यूँ ही तुमसे मांगे हाथ पसारे,
कोई नहीं है जिसको पुकारें ||
लाचार आँखें भगवन,
तुमको निहारें कितनी आस से,
बाँहें फैलाई मैंने,
कबसे ओ बाबा विश्वास से,
जैसे भी रख लो हम हैं तुम्हारे,
कोई नहीं है जिसको पुकारें ||
कोई नहीं है जिसको पुकारे,
जो तुम रूठे श्याम हमारे,
कोई नहीं है जिसको पुकारें ||
पंकज के दिल की बाबा,
सुनलो तो होगी मेहरबानियां,
होंठों पे कैसे लाएं,
दर्दों की अपनी ये कहानियां,
बोझ ये दिल का कैसे उतारें,
कोई नहीं है जिसको पुकारें ||
कोई नहीं है जिसको पुकारे,
जो तुम रूठे श्याम हमारे,
कोई नहीं है जिसको पुकारें ||
कोई नहीं है जिसको पुकारे,
जो तुम रूठे श्याम हमारे,
कोई नहीं है जिसको पुकारें ||