लूट के ले गया दिल जिगर सांवरा जादूगर लिरिक्स, Loot Ke Le Gaya Dil Jigar Lyrics In Hindi
भजन -लूट के ले गया दिल जिगर सांवरा जादूगर लिरिक्स
गायक – निकुंज कामरा
यहाँ – लूट के ले गया दिल जिगर सांवरा जादूगर लिरिक्स, Loot Ke Le Gaya Dil Jigar Lyrics दिया गया है-
लूट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा ||
मैं तो गयी भरने को,
यमुना पे पानी,
देख छवि नटखट की,
हुई मैं दीवानी,
उसने मारी जो तिरछी नज़र,
सांवरा जादूगर,
लुट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर ||
तान सुनी बांसुरी की,
सुध बुध मैं खोई,
भूल गयी लोक लाज,
बस तेरी मैं होई,
छोड़ के तुझ को जाऊं किधर,
सांवरा जादूगर,
लुट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर ||
बाँध ली रमण तुझसे,
आशा की लड़ियाँ,
है यही तमन्ना,
शेष जीवन की घडियाँ,
तेरे चरणों में जाए गुजर,
सांवरा जादूगर,
लुट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर ||
लूट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा ||
लूट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा ||