लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में लिरिक्स | Lut Gayi Lut Gayi Shyam Ke Pyar Me Lyrics In Hindi
भजन – लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में
अब ना लागे जिया, घर मे परीवार मे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में ||
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में
अब ना लागे जिया, घर मे परीवार मे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में ||
दिल हुआ है उसी का दिवाना,
गुंजे होटो पे उसका तराना,
रहे आखो मे तस्वीर उसकी,
कहे पागल मुझे ये जमाना,
मे दिवानी दिवानी,
मे दिवानी फ़िरू बिच बाजार मे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में ||
तुमसे पहले भी मै जी रही थी,
दर्द के आंसू मे पी रही थी,
हे जुदाई का गम क्या बताऊ,
होट अपनो को मै सी रही थी,
अब आजा रे आजा,
अब आजा मोहन मै तो गई हार रे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में ||
दिल की धडकन मे वो ही बसा है,
रहे हरदम उसी का नशा है,
दिल लगा के दयानन्द देखो,
आया जिने का असली मजा है,
अब भावे ना भावे,
अब भावे न कुछ भी सन्सार मे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में ||
अब ना लागे जिया, घर मे परीवार मे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में ||
अब ना लागे जिया, घर मे परीवार मे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में ||
- Top 500+ नये व पुराने हिंदी भजन लिरिक्स
- Top 110 कृष्ण भजन लिरिक्स हिंदी में
- Top 100 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भजन लिरिक्स हिंदी में