मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं लिरिक्स, Main Shiv Ka Hu Shiv Mere Hain Lyrics In Hindi
मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं लिरिक्स, Main Shiv Ka Hu Shiv Mere Hain Lyrics
यहाँ – मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं लिरिक्स, Main Shiv Ka Hu Shiv Mere Hain Lyrics दिया गया है-
Singer – Hansraj Raghuvanshi.
मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं,
मैं और क्या माँगू शंकर से,
मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं ||
मैं और क्या मंगू शंकर से,
मेरे मन में के डेरे हैं,
मैं और क्या माँगू शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं |
मैने बहुत बड़ी खाई ठोकरी
गिरते को संभाला है उसने,
औकत मेरी से ऊपर ही,
कितना कुछ दियाला उसने,
मेरे पर लगे बेधे हैं,
पर वक्त बने नेड़े हैं |
मेरे दिन बाबा ने फेरे हैं,
मैं और क्या मांगू शंकर से,
मैं और क्या माँगू शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं ||
मैं जब से शिव का भकत हुआ,
मेरे दिल से बिदा हुई नफ़रत
पशु पक्षियों से भी प्रेम हुआ
मासूम सी हो गई ये फितरत
सब चेहरे उसके चेहरे हैं,
उसके अंधेर सारे है,
शिव प्रेम ही मुझे घेरे हैं |
मैं और क्या मांगू शंकर से,
मैं और क्या माँगू शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं ||
भोले ने दिया है ये जीवन,
भोले के नाम पे है जीवन,
रवि राज के दिल में है शंकर,
ऐसे ही नहीं चलती है धड़कन,
हर साँस पर उनके पहरे हैं,
सब रास्ते पे उनपे ठहरे हैं,
मेरे सब दिन रात सुनहरे हैं |
मैं और क्या मांगू शंकर से,
मैं और क्या माँगू शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं ||
जिद्दा तां तेरा चोला काला डोरा,
ओह शम्भुआ,
हत्थे सोटी ओ,
मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं
मैं और क्या माँगू शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं ||