मैं श्याम रटूँ सुबह शाम रटूँ दिन रात रटूँ | Main Shyam Ratu Lyrics

SHARE:

मैं श्याम रटूँ सुबह शाम रटूँ दिन रात रटूँ | Main Shyam Ratu Lyrics

Main Shyam Ratu Lyrics, मैं श्याम रटूँ सुबह शाम रटूँ दिन रात रटूँ
Main Shyam Ratu Lyrics, मैं श्याम रटूँ सुबह शाम रटूँ दिन रात रटूँ

मैं श्याम रटूँ सुबह शाम रटूँ दिन रात रटूँ,
बाबा बन तेरा पुजारी आठों याम तन याद करूँ बाबा — 2

दुनियाँ की परवाह नहीं मने चाहे कुछ भी कहन्दी रवे
बस तूं ना छुटे जग चाहे छुटे पागल दिल ये कवे

जब जब कोई संकट मेरे ऊपर आवेगा
वो खाटू वाला श्याम हमारा दौड़ा आवेगा

अपने प्रेमी की आँख में आँसू ये देख ना पावेगा
वो लीले चढ़कर श्याम हमारा दौड़ा आवेगा

जब जब कोई संकट मेरे ऊपर आवेगा
वो खाटू वाला श्याम हमारा दौड़ा आवेगा

हारे का सहारा बाबा श्याम है सब ये कहते
श्याम नाम की मस्ती में ये प्रेमी डूबे रहते

अरे नाम का तेरा डंका बाबा दुनियाँ में है बजता
फाल्गुन में खाटू में तेरा ये लक्खी मेला भरता

ओ सच्चे मन से जो भी प्रेमी तने बुलावेगा
जब जब कोई संकट मेरे ऊपर आवेगा

वो खाटू वाला श्याम हमारा दौड़ा आवेगा
अपने प्रेमी की आँख में आँसू ये देख ना पावेगा

वो लीले चढ़कर श्याम हमारा दौड़ा आवेगा
जब जब कोई संकट मेरे ऊपर आवेगा
वो खाटू वाला श्याम हमारा दौड़ा आवेगा ||

अन्य भजन:


SHARE:

Leave a Comment