मैंने सुना तू यार गरीबों का लिरिक्स, Maine Suna Tu Yar Garibon Ka Lyrics In Hindi

ये सारे खेल तूम्हारे है
जग कहता खेल नसीबों का
मैं तूझसे दौलत क्यूँ मांगू
मैंने सुना तू यार गरीबों का ||
तेरी दीन सुदामा से यारी
हमको ये सबक सिखाती है
धनवानों की ये दुनियां है
पर तू निर्धन का साथी है |
दौलत के दीवाने क्या जाने
तू आशिक़ सदा गरीबों का ||
मैं तूझसे दौलत क्यूँ मांगू
मैंने सुना तू यार गरीबों का ||
तूने पत्थर से बहार आकर
धन्ना का रोट भी खाया था
तूने हाली बन धन्ना के
खेतों में हल भी चलाया था |
तेरी इसी अदा से जान गया
तू पालन हार गरीबों का ||
मैं तूझसे दौलत क्यूँ मांगू
मैंने सुना तू यार गरीबों का ||
नरसी ने दौलत ठुकराकर
तेरे सा बेटा पाया था
तूने कदम कदम पर कान्हा
बेटे का धरम निभाया था |
कोई माने या प्रभु ना माने
तू पालन हार गरीबो का ||
मैं तूझसे दौलत क्यूँ मांगू
मैंने सुना तू यार गरीबों का ||
प्रभु छमा करो रोमि सबको
तेरी राज की बात बताता है
तू सिक्के चांदी के देकर
हमे खुद से दूर भगाता है |
तेरी इसी अदा से जान गया
तूझको विश्वाश गरीबों का ||
मैं तूझसे दौलत क्यूँ मांगू
मैंने सुना तू यार गरीबों का ||
हम तूमको तूम से मांग के ही
तेरी ये बाज़ी जीतेंगे
तेरे चरणों में रोमि के
अब दिन सावरिया बीतेंगे |
हम दीन हीन दुखियारे है
तू दातार है गरीबों का ||
मैं तूझसे दौलत क्यूँ मांगू
मैंने सुना तू यार गरीबों का ||
ये सारे खेल तूम्हारे है
जग कहता खेल नसीबों का
मैं तूझसे दौलत क्यूँ मांगू
मैंने सुना तू यार गरीबों का ||