मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तो का रखवाला हैं लिरिक्स | Mera Bholenath Aisa Bhakto Ka Lyrics In Hindi
यहाँ – मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तो का रखवाला हैं लिरिक्स, Mera Bholenath Aisa Bhakto Ka Lyrics दिया गया है-
भजन - मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तो का रखवाला हैं लिरिक्स
मेरा भोलेनाथ ऐसा, भक्तो का रखवाला हैं,
सचमुच में भोला भाला है, मेरा भोलेनाथ ||
है भांग का रसिया, कैलाश का बसिया,
रमिया राम रंग का, है चंद्र मस्तक पर,
गले में है विषधर,है धारक गंग का,
शरणागत की प्रेम भक्ति का,यही देव मतवाला है,
सचमुच में भोला भाला है, मेरा भोलेनाथ ||
संसार की सारी, माया समाई है,
शिव के झोले में, खुद के लिए कुछ ना,
भक्तो को सबकुछ हा, ये शिव के ध्यान मे,
ऐसा वरदानी, यह गौर मैया का, घरवाला है,
सचमुच में भोला भाला है,मेरा भोलेनाथ ||
विजया की उमंग, धतूरे की तरंग,
नयन भये रतनारे, बजे पैर घुंघरू,
संग बाजता डमरू, भये सब मतवारे,
भक्तो का प्रतिपाल, जिसने हर बाधा को टाला है,
सचमुच में भोला भाला है, मेरा भोलेनाथ ||
अन्य शिव भजन –
- Top 100+ शिव जी के भजन लिरिक्स
- शिव चालीसा अर्थ सहित
- शिवजी की आरती: ॐ जय शिव ओंकारा
- नमामीशमीशान निर्वाण रूपं लिरिक्स
- शिव तांडव स्तोत्र
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
- मेरा भोला है भंडारी करे नंदी कि सवारी