मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा है लिरिक्स, Meri Chinta Karane Wala Lyrics

SHARE:

मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा है लिरिक्स, Meri Chinta Karane Wala Lyrics In Hindi

मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा है लिरिक्स, Meri Chinta Karane Wala Lyrics

मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरा संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है ||

दीन दयाला मुरली वाला,
मेरा साथी खाटु वाला,
आँच भी मुझ पर कैसे आएं,
श्याम जो मेरा है रख वाला,
मेरी रक्षा करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला ||
खाटू में बैठा है,
मेरा संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है ||

विपदा आए मन घबराएं,
सांवरा मुझको राह दिखाएं,
याद करुं मैं नाम लूँ उसका,
लीले चढ़ कर वो आ जाए,
मेरी लाज बचाने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला ||
खाटू में बैठा है,
मेरा संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है ||

श्याम धणी की मोरछड़ी की,
छाया में परिवार है मेरा,
मुझको कमी क्या शीश का दानी,
सोनू पालनहार है मेरा,
मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला ||
खाटू में बैठा है,
मेरा संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है ||

मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरा संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है ||


SHARE: