मेरी जिंदगी में क्या था लिरिक्स, Meri Jindagi Me Kya Tha Lyrics

SHARE:

मेरी जिंदगी में क्या था लिरिक्स, Meri Jindagi Me Kya Tha Lyrics In Hindi

Meri Jindagi Me Kya Tha Lyrics

मेरी जिंदगी में क्या था,
तेरी दया से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था |
तेरी दया से पहले,
मेरी जिंदगी में क्या था ||

मेरी ज़िंदगी थी खाली,
जैसे सीप ख़ाली होती,
मेरी बढ गई है कीमत,
तूने भर दिए हैं मोती,
मेरी कुछ नही थी क़ीमत,
तेरी दया से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था ||

तेरी दया से पहले,
मेरी जिंदगी में क्या था ||

दर-दर भटक रहा था,
आपने गले लगाया,
मुझे मिल गया ठिकाना,
तेरी शरण जो आया,
मुझे कौन पूछता था,
तेरी बन्दगी से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था ||

तेरी दया से पहले,
मेरी जिंदगी में क्या था ||

मुझे दर ना तेरा मिलता,
किसके मैं गीत गाता,
जीवन था व्यर्थ मेरा,
ऐसे ही बीत जाता,
ना ये सुर ना ये गला था,
तेरी कृपा से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था,
तेरी दया से पहले,
मेरी जिंदगी में क्या था ||

मेरी जिंदगी में क्या था,
तेरी दया से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था |
तेरी दया से पहले,
मेरी जिंदगी में क्या था ||


SHARE: