Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics, मुकेश बागड़ा भजन लिरिक्स

SHARE:

Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics, मुकेश बागड़ा भजन लिरिक्स

वो मेरा सांवरा जब मेरे साथ है, Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics

Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics, मुकेश बागड़ा भजन लिरिक्स
Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics, मुकेश बागड़ा भजन लिरिक्स

भजन – वो मेरा सांवरा जब मेरे साथ है लिरिक्स

स्वर – मुकेश बागड़ा फ़िल्मी तर्ज – ऐ मेरी जिंदगी तू मेरे साथ

वो मेरा सांवरा, जब मेरे साथ है,
अब मुझे इस जमाने की परवाह नहीं,
कुछ भी कर जाऊँगा,
साथ ये जो रहे,
फिर किसी आंधी तूफ़ा,
की परवाह नहीं,
वो मेरा साँवरा, जब मेरे साथ है,
वो मेरा सांवरा, जब मेरे साथ है

है भरोसा मुझे, अपने भगवान पे,
मैंने छोड़ा है सब, साँवरे श्याम पे,
मेरी नैयाँ की वो, थामे वो पतवार है,
इसलिए डूब जाने की परवाह नहीं,
वो मेरा साँवरा, जब मेरे साथ है,
वो मेरा सांवरा, जब मेरे साथ है

श्याम जीवन मेरा, मेरा आधार है,
प्यार करता मुझे, मेरा दिलदार है,
हम भुला कर उसे, भूल सकते नहीं,
इसलिए भूल जाने की परवाह नहीं,
वो मेरा साँवरा, जब मेरे साथ है,
वो मेरा सांवरा, जब मेरे साथ है

श्याम का धाम ही, है ठिकाना मेरा,
श्याम का नाम ही, है सहारा मेरा,
मेरे सर पे मोहित, श्याम का हाथ है,
सारा जग रूठ जाने की परवाह नहीं,
वो मेरा साँवरा, जब मेरे साथ है,
वो मेरा सांवरा, जब मेरे साथ है


एक बार आओ जी बालाजी म्हारे आंगणा, Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics

Ek Bar Aao Ji Balaji Lyrics
Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics, मुकेश बागड़ा भजन लिरिक्स

यहाँ – एक बार आओ जी बालाजी म्हारे आंगणा लिरिक्स, Ek Bar Aao Ji Balaji Lyrics दिया गया है-

भजन – एक बार आओ जी बालाजी म्हारे आंगणा लिरिक्स

भजन गायक- मुकेश बागड़ा

एक बार आओ जी,
बालाजी म्हारे आंगणा,
थाने टाबरिया बुलावे घर आज,
पधारो म्हारे आँगणिये……

केसरिया बागो पहरावा,
चांदी को थाके छतर चढ़ावा,
थाने बनड़ो बनावा बाबा आज,
पधारो म्हारे आँगणिये……

केसर चंदन तिलक लगावा,
इतर से बाबा थाने नहलवा,
थाको खूब करा श्रृंगार,
पधारो म्हारे आँगणिये……

खीर चूरमा को भोग लगावा,
प्रेम से बाबा थाने जिमावा,
थाके खूब करा मनुहार,
पधारो म्हारे आँगणिये…..

ग्यारस की म्हे रात जगावा,
भजना सु बाबा थाने रिझावा,
थाका खूब लड़ावा लाड़,
पधारो म्हारे आँगणिये……

भगता की थे विनती सुणजो,
दुखड़ा सबका आकर हर जो,
थाकि महिमा अपरम्पार,
पधारो म्हारे आँगणिये……

चौखट पे थाकि जो भी आवे,
वो तो हरपल मौज उड़ावे,
थाको नाम जपे दिन रात,
पधारो म्हारे आँगणिये…….

फागुण में मेहंदीपुर आवा,
आकर के तोके ढोक लगावा,
म्हाका मन में घणो यो चाव,
पधारो म्हारे आँगणिये……

फागुण की तो महिमा भारी,
दरश करे लाखो नर नारी,
जामे अमन भी है एक दास,
पधारो म्हारे आँगणिये…..

एक बार आओ जी,
बालाजी म्हारे आंगणा,
थाने टाबरिया बुलावे घर आज,
पधारो म्हारे आँगणिये….


नज़र सुधारे नज़र बिगाड़े लिरिक्स, Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics

Nazar Sudhare Nazar Bigade Lyrics
Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics, मुकेश बागड़ा भजन लिरिक्स

यहाँ – नज़र सुधारे नज़र बिगाड़े लिरिक्स, Nazar Sudhare Nazar Bigade Lyrics दिया गया है-

भजन – नज़र सुधारे नज़र बिगाड़े लिरिक्स

भजन गायक- मुकेश बागड़ा फ़िल्मी तर्ज – क्या मिलिए ऐसे लोगो से

नज़र सुधारे नज़र बिगाड़े,
नज़र की बात बताता हूँ,
नज़र नज़र में फर्क है कितना,
जो समझा बतलाता हूँ।।

तर्ज – क्या मिलिए ऐसे लोगो से।


सीधी नज़र पड़ी अर्जुन पर,
सारथी बनकर साथ दिया,
तिरछी नज़र दुर्योधन पर तो,
कुरुवंश का नाश किया,
नज़र नहीं पर नज़र पे पर्दा,
कैसे पड़ा बताता हूँ,
नज़र नज़र में फर्क है कितना,
जो समझा बतलाता हूँ।।


नज़र किया जब लंकापति ने,
रतन जड़ित उस माला को,
नज़र ना आये राम कहीं पर,
उस अंजनी के लाला को,
खोज रही थी नज़र राम को,
माला में बतलाता हूँ
नज़र नज़र में फर्क है कितना,
जो समझा बतलाता हूँ।।


नज़र उठाकर मदद मांगती,
भरी सभा में वो नारी,
नज़र गड़ी धरती में सबकी,
खींचे दुशासन साडी,
चीर बढ़ा पर नज़र ना आया,
किसने किया बताता हूँ,
नज़र नज़र में फर्क है कितना,
जो समझा बतलाता हूँ।।


नज़र का इतना असर के वो,
पत्थर को तोड़ गिराती है,
अच्छी नज़र तो पुजवा दे,
हो बुरी तो सर फुड़वाती है,
नज़र से गिरना नज़र में उठना,
समझो तो समझाता हूँ,
नज़र नज़र में फर्क है कितना,
जो समझा बतलाता हूँ।।


जग की नज़र में इस जीवन में,
भले नहीं बन पाओगे,
पड़ गई उसकी एक नज़र तो,
भव सागर तर जाओगे,
नज़र करे नर पे नारायण,
आशीर्वाद दिलाता हूँ,
नज़र नज़र में फर्क है कितना,
जो समझा बतलाता हूँ।।


नज़र सुधारे नज़र बिगाड़े,
नज़र की बात बताता हूँ,
नज़र नज़र में फर्क है कितना,
जो समझा बतलाता हूँ।।


मेरी जिंदगी में क्या था लिरिक्स, Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics

Meri Jindagi Me Kya Tha Lyrics

Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics, मुकेश बागड़ा भजन लिरिक्स

यहाँ – मेरी जिंदगी में क्या था लिरिक्स, Meri Jindagi Me Kya Tha Lyrics दिये गये है –

भजन – मेरी जिंदगी में क्या था लिरिक्स

गायक – मुकेश बागड़ा

फ़िल्मी तर्ज – तुम्हारी नजर क्यों खफा हो गई

मेरी ज़िन्दगी में क्या था तेरी दया से पहले,
मैं भुजा हुआ दीया था तेरी दया से पहले

मेरी ज़िंदगी थी खाली जैसे सीप खाली होती,
मेरी बढ़ गई है कीमत तूने भर दिए मोती,
मेरी कुछ नहीं थी कीमत तेरी दया से पहला,
मैं भुजा हुआ दीया था तेरी दया से पहले,

दर दर भटक रहा था अपने गले लगाया,
मुझे मिल गया ठिकाना तेरी शरण जो आया,
मुझे कौन पूछता था तेरी बंदगी से पहले,
मैं भुजा हुआ दीया था तेरी दया से पहले

मुझे दर न तेरा मिलता किसके मैं गीत गाता,
जीवन था बर्थ था मेरा ऐसे ही बीत जाता,
न सुर न ये गला था तेरी किरपा से पहले,
मैं भुजा हुआ दीया था तेरी दया से पहले


ऐ मेरे श्याम तेरा प्रेमी लिरिक्स, Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics

ऐ मेरे श्याम तेरा प्रेमी लिरिक्स, Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics
Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics, मुकेश बागड़ा भजन लिरिक्स

ऐ मेरे श्याम तेरा प्रेमी जग से हारा है
सुना है हारे का बन जाता तू सहारा है
ऐ मेरे श्याम तेरा प्रेमी……………..

भटक भटक के मैं इस जग से थक गया बाबा
कदम कदम पे मुझे ठोकरों ने मारा है
ऐ मेरे श्याम तेरा प्रेमी……………..

किसी ने देके पता तेरा मुझको भेजा है
बताया सबने बड़ा सच्चा तेरा द्वारा है
ऐ मेरे श्याम तेरा प्रेमी……………..

हर एक चहरे पे है मुस्कान यहाँ देखा है
तुम्हारे खाटू का बाबा अजब नज़ारा है
ऐ मेरे श्याम तेरा प्रेमी……………..

ना तोडना मेरी उम्मीदें मेरे श्याम धणी
ये अपना जीवन कुंदन ने तुझपे वारा है
ऐ मेरे श्याम तेरा प्रेमी……………..


बूटी ला दे रे बालाजी लिरिक्स, Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics

बूटी ला दे रे बालाजी लिरिक्स, Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics
Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics, मुकेश बागड़ा भजन लिरिक्स

बूटी ला दे रे बालाजी,
बूटी ला दे रे,
कहे ये राम पुकार,
ओ मेरे पवनकुमार,
लखन के प्राण बचा ले रे,
बुटी ला दे रे बालाजी,
बूटी ला दे रे ॥
असुरो ने इसे शक्ति लगाई,
मेरे लखन ने सुध बिसराई,
देखो ये कैसे सोया है,
मेरा सब कुछ ही खोया है,
संजीवन बूटी जो आए,
मेरा लखन जीवित हो जाए,
ना इनका ना मेरे बस का,
काम है ये बस तेरे बस का,
जा जल्दी जा बूटी तू ले आ,
देर कहीं ना हो जाए ज्यादा,
बुटी ला दे रे,
बुटी ला दे रे बालाजी,
बुटी ला दे रे ॥

पहले वन में खोई नारी,
अब मुश्किल भाई पे भारी,
अवधपुरी कैसे जाऊंगा,
माँ को क्या मुंह दिखलाऊंगा,
लक्ष्मण है इकलौता बेटा,
सुधबुध खोकर ये है लेटा,
ओ बालाजी संकट टारो,
संकट मोचन नाम तिहारो,
द्रोणागिरी पर्वत पर जाओ,
संजीवन को ढूंढ के लाओ,
देखो ना ज्यादा देर लगाना,
भोर से पहले वापस आना,
बुटी ला दे रे,
बुटी ला दे रे बालाजी,
बुटी ला दे रे ॥

इतना सुनकर बजरंग बाला,
शीश नवाकर हो मतवाला,
उड़ गया ऊँचे अम्बर में वो,
ओझल हो गया नजरों से वो,
द्रोणगिरी पर वो जा पंहुचा,
माया रच दी असुरो ने वहाँ,
जब बूटी ना मिली हनुमत को,
ढूंढ ढूंढ के झुंझला गया वो,
कब पूरा पर्वत ही उठाया,
और अयोध्या पर जब आया,
तीर चलाया वीर भरत ने,
राम नाम बोला हनुमत ने,
धरती पर जब गिरे हनुमंता,
वीर भरत को हो गई चिंता,
हनुमत ने सब हाल सुनाया,
सुन के भरत ने शीघ्र पठाया,
सूर्योदय से पहले बेखबर,
जोर जोर से बोले वानर,
बुटी ला दे रे,
बुटी लाए रे बालाजी,
बुटी लाए रे ॥

बूटी ला दे रे बालाजी,
बूटी ला दे रे,
कहे ये राम पुकार,
ओ मेरे पवनकुमार,
लखन के प्राण बचा ले रे,
बुटी ला दे रे बालाजी,
बूटी ला दे रे ॥


राम का हर पल ध्यान लगाए, Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics

राम का हर पल ध्यान लगाए, Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics
Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics, मुकेश बागड़ा भजन लिरिक्स

राम का हर पल ध्यान लगाए,
राम नाम मतवाला,
चिर के सीना दरश कराए,
माँ अंजनी का लाला,
बाला राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना,
राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना ॥

Pause

Mute
Remaining Time -11:37

Close PlayerUnibots.com
अंग सिंदूर विराजे है,
राम मगन हो नाचे है,
राम के सिवा तो इसे,
कुछ भी ना भाए रे,
महिमा राम की गाते है,
छम छम नाच दिखाते है,
राम के बिना ये माला,
तोड़ बिखराए रे,
राम को दिल में बसा के,
मुस्का के गुण गा के,
देखो राम को रिझाए,
हनुमान सा दूजा ना है,
रघुवर का रखवाला,
चिर के सीना दरश कराए,
माँ अंजनी का लाला,
राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना,
राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना ॥

रघुनन्दन का प्यारा है,
सीता का दुलारा है,
राम जी का मेरा बाबा
साथ निभाए है,
राम की सेवा करता है,
राम की पूजा करता है,
राम के द्वारे बैठा,
चुटकी बजाए रे,
राम का ये है दीवाना,
मस्ताना हनुमाना देखो,
राम धुन गाए,
जब जब राम पे विपदा आई,
इसने संकट टाला,
चिर के सीना दरश कराए,
माँ अंजनी का लाला,
राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना,
राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना ॥

राम भजन जहाँ होता है,
वहां पे हाजिर रहता है,
राम के भजन में ये,
सुध बिसराए रे,
जिस घर राम बसेरा है,
हनुमत का वहां पहरा है,
‘हर्ष’ कभी ना वहां,
विपदा सताए रे,
राम का नाम सुहाए,
मन भाए दिल लुभाए,
देखो हरि गुण गाए,
आँख मीच कर ध्यान लगाए,
फेरे राम की माला,
चिर के सीना दरश कराए,
माँ अंजनी का लाला,
राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना,
राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना ॥

राम का हर पल ध्यान लगाए,
राम नाम मतवाला,
चिर के सीना दरश कराए,
माँ अंजनी का लाला,
बाला राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना,
राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना ॥


श्याम को मेलो आयो हैं लिरिक्स, Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics

श्याम को मेलो आयो हैं लिरिक्स, Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics
Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics, मुकेश बागड़ा भजन लिरिक्स

फागन में खाटू भगता को रेलों आयो है
श्याम को मेलो आयो है,

रंगीलो फागन आयो श्याम को नयतो आयो
भक्ता की टोली आवे ध्वजा भी संग ले जावे,
जैकारो माहरा श्याम धनि को खूब गुंजायो है
श्याम को मेलो आयो है,

भगत सब नाचे गावे मस्ती में रंग उडावे,
दर्श पा कर बाबा का सेवाकियाँ मौज उडावे,
भगता पर म्हारा श्याम धनि को जादू छायो है
श्याम को मेलो आयो है,

सजी है खाटू नगरिया लगे है आज दुल्हनिया
भगत सब बना भराती बना दूल्हा सांवरिया
केसर चन्द तिलक लगा बैठ्यो मुस्कायो है
श्याम को मेलो आयो है,

कोई तो ढोल मझीरा और कोई चंग बजावे
कोई पद बाँध के घुंगरू नाच के श्याम रिजावे
फागन के मेला में खूब यो रंग जमायो है
श्याम को मेलो आयो है,

जो भी फागन में आवे मुरादा मन की पावे
दोन्यू हाथा से भर भर सांवरो माल लुटावे
पूरा हो सी काम अमन जो सोच के आयो है
श्याम को मेलो आयो है,


बजरंग बाला सबसे न्यारा लिरिक्स, Mukesh Bagda Bhajan Lyrics

बजरंग बाला सबसे न्यारा लिरिक्स, Mukesh Bagda Bhajan Lyrics
Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics, मुकेश बागड़ा भजन लिरिक्स

बजरंग बाला सबसे न्यारा,
सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा,
भक्तों में भक्त बड़ा मतवाला,
भक्तों में भक्त सबसे मतवाला,
सारी दुनिया का है ये रखवाला,
बजरँग बाला सबसे न्यारा,
सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा।।

अंजनिपुत्र पवनसुत की तो,
महिमा अजब निराली है,
भुत पिशाच निकट नहीं आवे,
ये अतुलित बलशाली है,
इनसे बड़ा ना कोई दिलवाला,
इनसे बड़ा ना कोई दिलवाला,
भक्तों में भक्त बड़ा मतवाला,
सारी दुनिया का है ये रखवाला,
बजरँग बाला सबसे न्यारा,
सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा।।


महावीर विक्रम बजरंगी,
बिगड़ी सबकी बनाते है,
मन की मुरादें पूरी करते,
सबके कष्ट मिटाते है,
सब देवों में बाबा देव निराला,
सब देवों में बाबा देव निराला,
भक्तों में भक्त बड़ा मतवाला,
सारी दुनिया का है ये रखवाला,
बजरँग बाला सबसे न्यारा,
सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा।।


नाच नाचकर राम रिझाए,
भक्त बड़ा अलबेला है,
‘अमन’ राम को बस में जो करले,
हुआ ये भक्त अकेला है,
राम नाम के अमृत का पिने वाला,
राम नाम के अमृत का पिने वाला,
भक्तों में भक्त बड़ा मतवाला,
सारी दुनिया का है ये रखवाला,
बजरँग बाला सबसे न्यारा,
सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा।।


बजरंग बाला सबसे न्यारा,
सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा,
भक्तों में भक्त बड़ा मतवाला,
भक्तों में भक्त सबसे मतवाला,
सारी दुनिया का है ये रखवाला,
बजरँग बाला सबसे न्यारा,
सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा।।

गायक – मुकेश बागड़ा जी।


बनोगे राधा तो यह जानोगे कि कैसा प्यार है मेरा लिरिक्स

ओ सांवरे ओ सांवरे
ओ सांवरे ओ सांवरे
बनोगे राधा तो यह जानोगे
कि कैसा प्यार है मेरा

बनोगे राधा तो यह जानोगे
कि कैसा प्यार है मेरा
बनोगे राधा तो यह जानोगे
कि कैसा प्यार है मेरा
ओ सांवरे ओ सांवरे
ओ सांवरे ओ सांवरे

क्या होती प्रतीक्षा है
क्या पीड़ा होती है
कितना जलता है दिल
कब आँखे रोती है
बहेंगे आँसू, बहेंगे आँसू
तब यह जानोगे
कि कैसा प्यार है मेरा
कि कैसा प्यार है मेरा
ओ सांवरे ओ सांवरे
ओ सांवरे ओ सांवरे

जब कोई सुनेगा ना
तेरे मन के दुखड़े
जब ताने सुन सुन के
होंगे दिल के टुकड़े
सुनोगे ताने तब यह जानोगे
कि कैसा प्यार है मेरा
कि कैसा प्यार है मेरा
ओ सांवरे ओ सांवरे
ओ सांवरे ओ सांवरे

पनघट पे मधुबन में
वो इंतजार करना
ऐ श्याम तेरी खातिर
वो घुट घुट के मरना
करोगे इंतजार जानोगे
कि कैसा प्यार है मेरा
कि कैसा प्यार है मेरा
ओ सांवरे ओ सांवरे
ओ सांवरे ओ सांवरे

क्या जानोगे मोहन
तुम प्रेम की भाषा
क्या होती है आशा
क्या होती निराशा
करोगे प्रेम तो खुद ये जानोगे
कि कैसा प्यार है मेरा
कि कैसा प्यार है मेरा
ओ सांवरे ओ सांवरे
ओ सांवरे ओ सांवरे

अब एक तमन्ना है
अगर फिर से जनम मिले
मै श्याम बनु तेरा
तू राधा बन के जिये

बनोगे राधा तो यह जानोगे
कि कैसा प्यार है मेरा
ओ सांवरे ओ सांवरे
ओ सांवरे ओ सांवरे


आशा करता हूँ की यह Top 10 Mukesh Bagda Bhajan Lyrics, मुकेश बागड़ा भजन लिरिक्स जरुर पसंद आया होगा अ|


SHARE: