नाम लेगा जो बजरंगबली का लिरिक्स, Naam Lega Jo Bajrangbali Ka Lyrics In Hindi
नाम लेगा जो बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ||
नाम लेगा जो बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ||
नाम हनुमान का जो भजेगा,
उसका दुनिया में डंका बजेगा |
नाम के इनकी फेरे रोज माला,
उसके दुख दर्द सारे मिटेंगे |
नाम लेगा जों बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ||
है हनुमान धन धान्य दाता,
जोड़ लो इनकी भक्ति से नाता,
बन गया जो भी इनका दीवाना,
उसको हर पल सहारे मिलेंगे |
नाम लेगा जों बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ||
जब हनुमान करते है मंगल,
फिर ना होता कभी भी अमंगल,
पड़ लो हनुमान जी की चालीसा,
गम के बादल तुम्हारे छटेंगे |
नाम लेगा जों बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ||
नाम लेगा जो बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ||
नाम लेगा जो बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ||