ओ मेरे गोपाल कन्हैया लिरिक्स, O Mere Gopal Kanhaiya Lyrics In Hindi
ओ मेरे गोपाल कन्हैया,
मोहन मुरली वाले,
मोहन मुरली वाले,
गोपाल मुरलिया वाले |
ओ मेरे गोपाल कन्हैंया,
मोहन मुरली वाले ||
कहो कैसे तुझे रिझाऊं रसिया,
गुणवान नहीं धनवान नहीं,
कोई बड़ा जगत में मान नहीं,
फिर कैसे तुम्हे अपनाऊं रसिया |
कहो कैसे तुझे रिझाऊं रसिया ||
कोई जप तप संयम नियम नहीं,
मेरा गोपियों जैसा प्रेम नहीं,
फिर कैसे तुम्हे रिझाऊं रसिया |
कहो कैसे तुझे रिझाऊं रसिया ||
कोई गुण का बड़ा भंडार नहीं,
मेरा मीरा जैसा प्यार नहीं,
फिर कैसे तुम्हे मनाऊं रसिया |
कहो कैसे तुझे रिझाऊं रसिया ||
मेरे भीलनी जैसे बेर नहीं,
तेरे आने में तो देर नहीं,
फिर कैसे भोग लगाऊं रसिया |
कहो कैसे तुझे रिझाऊं रसिया ||
ओ मेरे गोपाल कन्हैया,
मोहन मुरली वाले,
मोहन मुरली वाले,
गोपाल मुरलिया वाले |
ओ मेरे गोपाल कन्हैंया,
मोहन मुरली वाले ||