राधा ऐसी भयी श्याम की दीवानी लिरिक्स, Radha Aisi Bhayi Shyam Ki Diwani Lyrics

SHARE:

राधा ऐसी भयी श्याम की दीवानी लिरिक्स | Radha Aisi Bhayi Shyam Ki Diwani Lyrics In Hindi

Radha Aisi Bhayi Shyam Ki Diwani Lyrics
Radha Aisi Bhayi Shyam Ki Diwani Lyrics

यहाँ – राधा ऐसी भयी श्याम की दीवानी लिरिक्स, Radha Aisi Bhayi Shyam Ki Diwani Lyrics दिया गया है

भजन​​ – राधा ऐसी भयी श्याम की दीवानी लिरिक्स

राधा ऐसी भयी श्याम की दीवानी
के बृज की कहानी हो गयी
एक भोली भाली गाँव की ग्वालीन
तो पंडितों की बानी हो गई

राधा न होती तो वृन्दावन भी न होता
कान्हा तो होते बंसी भी होती,
बंसी मैं प्राण न होते
प्रेम की भाषा जानता न कोई
कनैया को योगी मानता न कोई
बिना परिणय के वो प्रेम की पुजारीन
कान्हा की पटरानी हो गयी
राधा ऐसी भाई श्याम की

राधा की पायल न बजती तो
मोहन ऐसा न रास रचाते
नीन्दीयाँ चुराकर मधुवन बुलाकर
अंगुली पे कीसको नचाते
क्या ऐसी कुश्बू चन्दन मैं होती
क्या ऐसी मीश्री माखन मैं होती

थोडा सा माखन खिलाकर वोह ग्वालिन
अन्नपुर्ना सी दानी हो गयी
राधा ऐसी भाई श्याम की

राधा न होती तो कुंज गली भी
ऐसी निराली न होती
राधा के नैना न रोते तो
जमुना ऐसी काली न होती
सावन तो होता जुले न होते
राधा के संग नटवर जुले ना होते
सारा जीवन लूटन के वोह भीखारन
धनिकों की राजधानी हो गयी
राधा ऐसी भाई श्याम की

अन्य बेहतरीन भजन:-


SHARE: