ओ राधा रेड रेड गजरा लगा के लिरिक्स, Radha Red Red Gajara Laga Ke Lyrics

SHARE:

ओ राधा रेड रेड गजरा लगा के लिरिक्स, Radha Red Red Gajara Laga Ke Lyrics In Hindi

Radha Red Red Gajara Laga Ke Lyrics
Radha Red Red Gajara Laga Ke Lyrics

मुरली बजाते हो पीछे पीछे आते हो,
नैनो से नैना मिला के मुस्कुराते हो,
ओ राधा रेड रेड गजरा लगा के
जब तुम आती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो ||

ओ राधा रेड रेड गजरा लगा के
जब तुम आती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो ||

छलियाँ है छलियाँ मैं तो जानू तुझको,
ब्रिज में अनोखी सब से लागे तू मुझको,
ओ राधा रेड रेड बिंदियाँ लगा के
तुम जब आती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो ||

होशयारी मुझसे न चलेगी ज्यादा,
तेरे बिन ओ राधा तेरा श्याम है आधा,
हो राधा रेड रेड मेहँदी लगा के
जब तुम आती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो ||

झूठी बड़ाई करना आदत है तेरी,
चाहूँ तुझे तो ही, तू ही है चाहत मेरी,
सत्य रजनीश हर्षित हो,
तेरा रास रचाती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो ||

ओ राधा रेड रेड गजरा लगा के
जब तुम आती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो ||

ओ राधा रेड रेड गजरा लगा के
जब तुम आती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो ||


SHARE: