हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू लिरिक्स, Rangeen Gubbaro Se Lyrics

SHARE:

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू लिरिक्स, Rangeen Gubbaro Se Lyrics

भजन- हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू, Rangeen Gubbaro Se

गायक- लखबीर सिंह ( लक्खा )

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू लिरिक्स, Rangeen Gubbaro Se Lyrics
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू लिरिक्स, Rangeen Gubbaro Se Lyrics

रंगीन गुब्बारों से मंडप सजाया है.
मिश्री मावे का एक केक मँगाया है.
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तु,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू ||

हप्पी बर्थडे तो यु श्याम,
हप्पी बर्थडे तो यु कृष्णा ||

रंगीन गुब्बारों से मंडप सजाया है.
मिश्री मावे का एक केक मँगाया है.
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तु,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम ||

एक बरस पूरा हुआ इंतज़ार का,
आया है जनम दिन मदन मुरार का |
भादौ की अस्टमी है, मौसम बहार का,
सपणा हुआ है पूरा दिल बेक़रारका |

कब कैसे चुप मैं रहु रहु रहु रहु रहु ||

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यु श्याम |
हप्पी बर्थडे टू यू श्याम ||

ओ श्याम तोफा तुम्हारे लिए कुछ भी ना लए है,
दर्शन दिखते रहना कहने ये आये है,

प्राण हुमारा है तू ओह रे साँवरिया,
तुमको लग जाए श्याम मेरी उमरियाँ,
इसके सिवा और क्या तुझको दूं दूं दूं दूं ||

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम |
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ||

दुनियाँ दीवानी तेरे पीछे तो मेला है,
इस जब मैं श्याम तेरा लक्खा अकेला है,
मुझसे निभाते रहना बस अपनी यारी को |
भूल ना जाना श्याम अपने बिहारी को,
और समझाऊं ज्यादा क्यों क्यों क्यों क्यों ||

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम |
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ||

रंगीन गुब्बारों से मंडप सजाया है.
मिश्री मावे का एक केक मँगाया है.
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तु,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू ||


SHARE: