संकट का नजारा है अब तू ही सहारा है लिरिक्स | Sankat ka Najara Hai Lyrics In Hindi
यहाँ – संकट का नजारा है अब तू ही सहारा है लिरिक्स, Sankat ka Najara Hai Lyrics दिया गया है-
भजन - संकट का नजारा है अब तू ही सहारा है लिरिक्स
तर्ज – एक प्यार का नगमा है
संकट का नजारा है,
अब तू ही सहारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मेने दामन पसारा है ||
त्रिभुवन में बड़ा सबसे,
महादेव कहाता है,
भव डूबती नैया को,
तू ही पार लगाता है,
मालिक है ज़माने का,
किश्ती का किनारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मेने दामन पसारा है ||
चौखट से तेरी कोई,
खाली नही जाता है,
भरता है सदा झोली,
दाताओ का दाता है,
औरो के लिए अम्रत,
खुद जहर पचाया है,
डमरू वाले भोले भाले,
मेने दामन पसारा है ||
कलि काल में मुश्किल है,
तेरा ध्यान धरु कैसे,
दुश्वार हुआ जीना,
व्रत नेम करू कैसे,
भक्ति ना कोई तप है,
एक नाम तुम्हारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मेने दामन पसारा है ||
तेरे दर का भिखारी हु,
तेरे द्वार पे आया हु,
झोली को मेरी भर दो,
अरमान ये लाया हु,
चेतन हो तुम्ही जग में,
जग तुमसे ही सारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मेने दामन पसारा है ||
संकट का नजारा है,
अब तू ही सहारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मेने दामन पसारा है ||
अन्य शिव भजन –
- Top 100+ शिव जी के भजन लिरिक्स
- शिव चालीसा अर्थ सहित
- शिवजी की आरती: ॐ जय शिव ओंकारा
- नमामीशमीशान निर्वाण रूपं लिरिक्स
- शिव तांडव स्तोत्र
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
- मेरा भोला है भंडारी करे नंदी कि सवारी