साँवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है लिरिक्स, Sanware Se Milne Ka Lyrics

SHARE:

साँवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है लिरिक्स, Sanware Se Milne Ka Lyrics In Hindi

Sanware Se Milne Ka Lyrics

यहाँ – साँवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है लिरिक्स, Sanware Se Milne Ka Lyrics दिया गया है-

भजन – साँवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज – बाबुल का ये घर

साँवरे से मिलने का,
सत्संग ही बहाना है,
चलो सत्संग में चलें |
हमें हरी गुण गाना है,
सांवरे से मिलने का,
सत्संग ही बहाना है ||

मथुरा में ढूंढा तुझे,
गोकुल में पाया है,
वृन्दावन की गलियों में |
मेरे श्याम का ठिकाना है,
सांवरे से मिलने का,
सत्संग ही बहाना है ||

बागो में ढूँढा तुझे,
फूलों मे पाया है,
मोगरे की कलियों में |
मेरे श्याम का ठीकाना है,
सांवरे से मिलने का,
सत्संग ही बहाना है ||

सखियों ने ढूँढा तुझे,
गोपियों ने पाया है,
राधा जी के हृदय में |
मेरे श्याम का ठीकाना है,
सांवरे से मिलने का,
सत्संग ही बहाना है ||

राधा ने ढूंढा तुझे,
मीरा ने पाया है,
मैंने तुझे पा ही लिया |
मेरे दिल में ठिकाना है,
सांवरे से मिलने का,
सत्संग ही बहाना है ||

महलों मे ढूँढा तुझे,
झोपड़ी में पाया है,
सुदामा की कुटिया में |
मेरे श्याम का बसेरा है,
सांवरे से मिलने का,
सत्संग ही बहाना है ||

मीरा पुकार रही,
आओ मेरे गिरधारी,
विष भरे प्याले को |
तुम्हे अमृत बनाना है,
सांवरे से मिलने का,
सत्संग ही बहाना है ||

साँवरे से मिलने का,
सत्संग ही बहाना है,
चलो सत्संग में चलें |
हमें हरी गुण गाना है,
सांवरे से मिलने का,
सत्संग ही बहाना है ||


SHARE: