जाना पड़ेगा शमशान लिरिक्स, Shamshan Lyrics Hansraj Raghuwanshi

SHARE:

जाना पड़ेगा शमशान लिरिक्स, Shamshan Lyrics Hansraj Raghuwanshi In Hindi

Shamshan Lyrics Hansraj Raghuwanshi

जाना पड़ेगा शमशान लिरिक्स, Shamshan Lyrics Hansraj Raghuwanshi

यहाँ – जाना पड़ेगा शमशान लिरिक्स, Shamshan Lyrics Hansraj Raghuwanshi दिया गया है-

Singer – Hansraj Raghuwanshi

जाना पड़ेगा शमशान लिरिक्स, Shamshan Lyrics Hansraj Raghuwanshi

ॐ असतो मा सद्गमय,
तमसो मा ज्योतिर्गमय,
मृत्योर्मामृतं गमय ||

राम नाम सत्य है, जीवन असत्य है,
राम नाम सत्य है, जीवन असत्य है,
राम नाम सत्य है, जीवन असत्य है,
राम नाम सत्य है, जीवन असत्य है,
बाबा ओ बाबा, बाबा
राम नाम सत्य है, जीवन असत्य है ||

जाना है – जाना है,
जाना है – जाना है
जाना पड़ेगा शमशान,
जाना पड़ेगा शमशान,
जाना पड़ेगा शमशान,
वहां मिलेंगे भोले,
वहां मिलेंगे भोले सब कहेंगे राम नाम सत्य है,
राम नाम सत्य है, जीवन असत्य है,
राम नाम सत्य है, जीवन असत्य है,
राम नाम सत्य है, जीवन असत्य है ||

वहां मिलेंगे भोले,भोले,
वहां मिलेंगे भोले सब कहेंगे राम नाम सत्य है,
राम नाम सत्य है, जीवन असत्य है,
राम नाम सत्य है, जीवन असत्य है,
राम नाम सत्य है, जीवन असत्य है ||
बाबा ओ बाबा, बाबा

जाना है – जाना है,
जाना है – जाना है
जाना पड़ेगा शमशान,
जाना पड़ेगा शमशान,
जाना पड़ेगा शमशान,
जाना पड़ेगा शमशान ||

यहाँ राजा भी गए, यहाँ रंक भी गए,
फ़क़ीर भी गए, साधु संत भी गए,
यहाँ राजा भी गए, यहाँ रंक भी गए,
फ़क़ीर भी गए, साधु संत भी गए,
जाना है – जाना है,
जाना है – जाना है
जाना पड़ेगा शमशान,
जाना पड़ेगा शमशान,
जाना पड़ेगा शमशान ||

दो दिन का मेला,
दो दिन का मेला आया भी अकेला,
दो दिन का मेला आया भी अकेला, और जायेगा अकेला,
शमशान,-शमशान,शमशान,
जाना पड़ेगा शमशान,
जाना पड़ेगा शमशान,
जाना पड़ेगा शमशान ||


SHARE: