तेरे चेहरे में वो जादू है भजन लिरिक्स, Tere Chehare Me Wo Jaadu Hai Bhajan Lyrics

SHARE:

तेरे चेहरे में वो जादू है भजन लिरिक्स, Tere Chehare Me Wo Jaadu Hai Bhajan Lyrics In Hindi

Tere Chehare Me Wo Jaadu Hai Bhajan Lyrics
Tere Chehare Me Wo Jaadu Hai Bhajan Lyrics

भजन – तेरे चेहरे में वो जादू है भजन लिरिक्स
गायक – पूनम दीदी (Sadhvi Purnima Ji)

तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ ||

तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ ||

जब से तुझको देखा है,
देख कर खुदा को माना है,
मानकर दिल ये कहता है,
दे दे प्यार की मंजूरी,
कर दे कमी मेरी पूरी,
तुझसे थोड़ी भी दूरी,
मुझको करती है दीवाना,
चल पड़ते हैं तेरी और कदम,
मैं रोक नहीं पाता हूँ ||

तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ ||

तेरी हिरणी जैसी आँखें,
आँखों में हैं लाखों बातें,
मन में जीने की प्यास जगाएं,
तू जो एक नज़र डाले,
मन में पीने प्यास बढ़ाएं,
पाना तुझको मुश्किल ही सही,
पाने को मचल उठता हूँ ||

तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ ||
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ ||


SHARE: