Teri Maya ka Na Paya Koi Paar Lyrics, तेरी माया का न पाया कोई पार लिरिक्स
Teri Maya ka Na Paya Koi Paar Lyrics
यहाँ – Teri Maya ka Na Paya Koi Paar Lyrics In Hindi, तेरी माया का न पाया कोई पार लिरिक्स दिया गया है-
भजन- Teri Maya ka Na Paya Koi Paar Lyrics
तेरी माया का न पाया कोई पार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
तू ही जाने ओ श्यामा तू ही जाने,
सारी दुनिया के सिरजन हार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
बंदी गृह मे जनम लिया और पल भर वहाँ न ठहरा,
टूट गए सब ताले सो गए देते थे जो पहरा,
आया अम्बर से संदेश मानो वासुदेव आदेश,
बालक लेके जाओ नंद जी के द्वार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
बरखा प्रबल चँचला चपला कंस समान डरावे,
ऐसे मे शिशु को लेकर कोई बाहर केसे जाए,
प्रभु का सेवक शेषनग देखो जागै उसके भाग,
उसने फण पे रोका बरखा का भार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
वासुदेव जी हिम्मत हारे देख चढ़ी जमुन को,
चरण चूमने की अभिलाषा की हिम्गिरि ललन को,
तूने पग सुकुमार दिए पानी मे उतार,
छू के रस्ता बन गई यमुन की धार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
नंद के घर पहुँचे यशोदा को भाग्य से सोता पाया,
कन्या लेकर शिशु छोड़ा तो हाए रे मन भर आया,
कोई हँसे चाहे रोए तू जो चाहे वही होय,
सारी बातो पे तूझे है अधिकार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
लौ आगई राक्षसी पूतन माया जाल बिछाने,
माँ से बालक छीन के ले गई बिष भरा दुध पिलाने,
तेरी शक्ति का अनुमान कर न पाई वो नदान,
जिस को मारा तूने उसको दिया तार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
मात यशोदा कहती रही नटखट कान्हा चंचल से,
आज नही छोडूंगी तूझको बाँधुगि ओखल से,
मैया जितन बांधती कसती छोटी पड़ जाती थी रस्सी,
वो तो खेच खेच रस्सी को गई हार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
डपट रही जब मैया ललन काहे माटी खायौ,
खोल के तूमने मुख को अपने तब ब्रँहान्ड दिखायौ,
मात यशोदा लीन्ही जान तूम हो साछात भगवान,
हमतो इतन जाने विष्णु के अवतार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
किर्णाव्रत को लात पड़ी तो मटकी मे जा अटका,
दैत्य को दुध दही से नहला के चूल्हे मे दे पटका,
फ़िर भी न मान बदमाश प्रभु को ले पहुँचा आकाश,
है वही उसका किया रे संहार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
काकासुर की पकड़ के गर्दन जब तूने था फेंका,
गिरता पड़ता असुर वो सीधा कंस सभा मे पहुँचा,
बोला कंस से वो राजन बालक नही है वो साधारण,
मुझको लगता वो हरी का अवतार,
तेरी माया का न पाया कोई पार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
काम न चलता था जहाँ पे धनुष से और बाणों से,
तूमने जीती वो बाजी भी मुरली की तानो से,
तू ही हार तू ही जीत तू ही सुर तू हि संगीत,
तू ही पायल तू ही पायल की झंकार,
तेरी माया का न पाया कोई पार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
भक्त हूँ मै और तू है भगवन मै नर तू नरायण,
क्या समझूंगा माया तेरी मै नर हूँ साधारण,
भगवन मै मूरख नदान तूमको तिहुं लोक का ज्ञान,
तू ही कण कण मे समाया निराकार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
अधरों पे सोहे बाँसुरीया काँधे कावल काली,
सांवली सुरतीया पर मै तो बल बल जाऊ सांवरियां,
तू है नंद बाबा की जान तेरी जय हो कृष्ण भगवान,
तेरे गुण गाए ए सारा संसार,
तेरी माया का न पाया कोई पार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
नैनो मे करुणा का काजल बाजे छम छम पायल,
शीश पे मोर मुकुट सोहे और कान मे सोहे कुंडल,
कान्हा तेरा रुप सलोन जेसे चमके कोई सोन,
सबके मन पे मोहन तेरा अधिकार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
मधुबन को करते है सुगंधित बाल तेरे घुंघराले,
लेहर लेहर तेरे रुप की प्यासी मोहन मुरली वाले,
तूझ पे तन मन वारे राधा तेरी दरश दीवानी मीरा,
चंदा तारे करे तेरा शृंगार,
तेरी माया का न पाया कोई पार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
मथुरा मे है तू ही मोहन तू ही वृंदावन मे,
तू ही कुंज गलीन को वासी तू ही गोवर्धन मे,
तू ही ठुमके नंद भवन मे तू ही चमके नील गगन मे,
करता रास तू ही जमुन के पार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
तेरी माया का न पाया कोई पार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
तू ही जाने ओ श्यामा तू ही जाने,
सारी दुनिया के सिर जन हार,
की लीला तेरी तू ही जाने ||
|| Teri Maya ka Na Paya Koi Paar Lyrics In Hindi, तेरी माया का न पाया कोई पार लिरिक्स ||
अन्य मनमोहक भजन-
- Top 110 कृष्ण भजन लिरिक्स
- Top 100 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भजन
- Top 500+ Popular नये व पुराने हिंदी भजन लिरिक्स