उस बांसुरी वाले की लीले घोड़े वाले की लिरिक्स, Us Bansuri Wale Ki Leele Ghode Lyrics

SHARE:

उस बांसुरी वाले की लीले घोड़े वाले की लिरिक्स |Us Bansuri Wale Ki Leele Ghode Lyrics In Hindi

Us Bansuri Wale Ki Leele Ghode Lyrics
Us Bansuri Wale Ki Leele Ghode Lyrics

यहाँ – उस बांसुरी वाले की लीले घोड़े वाले की लिरिक्स, Us Bansuri Wale Ki Leele Ghode Ghode Lyrics दिया गया है-

भजन -​​ उस बांसुरी वाले की लीले घोड़े वाले की लिरिक्स

उस बाँसुरी वाले की, लीले घोड़े वाले की,
उस बांसुरी वाले की, लीले घोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊँ, मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनों में खो जाऊं ||

देखी दुनियाँ दीवानी, ये मतलब की मस्तानी,
बिन मतलब रूख़ ना जोड़े, यहाँ नित नित नयी कहानीं,
किस किस को छोड़ू बाबा, किस किस को अपनाऊँ,
मेरा दिल करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊं ||

सुख दुःख पहलू ज़ीवन के, बस वहम ही है ये मन के,
कोई हस हस के सहता है, कोई सहता है तन तन के,
जीवन की पहेली उलझीं, में कैसे सुलझाऊ,
मेरा दिल करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊं ||

बंधन दुनिया के झूठें, कोई माने कोई रूठे,
“संजू” चाहे जग छूटें, ये तार कभी ना टूटे,
बस इतनी किरपा कर दे, में तेरा हो जाऊ,
मेरा दिल करता है, श्याम के भजनो में खो जाऊ,
उस बाँसुरी वाले की, लीले घोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊँ,
मेरा दिल करता है,श्याम के भजनों में खो जाऊं ||


SHARE: