जहर पी गया शिव कोई ना संभाले लिरिक्स, Zahar Pee Gaya Shiv Lyrics

SHARE:

जहर पी गया शिव कोई ना संभाले लिरिक्स | Zahar Pee Gaya Shiv Lyrics In Hindi

जहर पी गया शिव कोई ना संभाले लिरिक्स, Zahar Pee Gaya Shiv Lyrics
जहर पी गया शिव कोई ना संभाले लिरिक्स, Zahar Pee Gaya Shiv Lyrics

यहाँ – जहर पी गया शिव कोई ना संभाले लिरिक्स, Zahar Pee Gaya Shiv Lyrics दिया गया है-

भजन -​​ जहर पी गया शिव कोई ना संभाले लिरिक्स

जहर पी गया शिव कोई ना संभाले
प्रभु वाल्मीकि बचा ले बचा ले
ज़हर पी गया शिव ||

जहर पी गया शिव कोई ना संभाले
प्रभु वाल्मीकि बचा ले बचा ले
ज़हर पी गया शिव ||

चढ़ा जा रहा है नसों में जहरीला
हुआ जा रहा है बदन नीला नीला
जली मेरी जिह्वा पड़े कंठ छाले
प्रभु वाल्मीकि बचा ले बचा ले
ज़हर पी गया शिव ||

मैं मर मर के पल पल प्रभु जी रहा हूं
समझ खुद को दाता जहर पी रहा हूं
सजा वार को अपने चरणी लगा ले
प्रभु वाल्मीकि बचा ले बचा ले
ज़हर पी गया शिव ||

खड़े हाथ जोड़े यह मंदिर शिवाले
तड़पते हैं राही मेरे नाग काले
तू अमृत दवात में मुझको छुपा ले
प्रभु वाल्मीकि बचा ले बचा ले
ज़हर पी गया शिव ||

जहर पी गया शिव कोई ना संभाले
प्रभु वाल्मीकि बचा ले बचा ले
ज़हर पी गया शिव ||

अन्य मनमोहक भजन-


SHARE: